Radhika Madan: राधिका मदान पर कॉस्मेटिक सर्जरी की अफवाहें वायरल, एक्ट्रेस ने ऐसे दिया करारा जवाब

हाल ही में ऐसा ही कुछ हुआ बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान के साथ, जब सोशल मीडिया पर उनका एक एडिटेड वीडियो वायरल हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 25 May 2025, 4:14 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: ग्लैमर और शोबिज की दुनिया में प्लास्टिक सर्जरी, बोटॉक्स और फिलर्स जैसी चीज़ें अब आम हो गई हैं। कई सेलेब्रिटी अपने लुक्स को लेकर अक्सर ट्रोलिंग और अफवाहों का शिकार होते रहते हैं। हाल ही में ऐसा ही कुछ हुआ बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान के साथ, जब सोशल मीडिया पर उनका एक एडिटेड वीडियो वायरल हो गया, जिसमें उनके बदले चेहरे को देखकर यूजर्स ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि उन्होंने कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई है।

AI एडिटेड वीडियो से शुरू हुई अफवाहें

वायरल वीडियो में राधिका मदान का चेहरा थोड़ा बदला हुआ नजर आ रहा था। वीडियो को पोस्ट करने वाले ने कैप्शन में लिखा, “कलर्स की फेमस शो ‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ की इशानी याद है? अब राधिका मदान को पहचानना मुश्किल हो गया है, इतनी सर्जरी करवा ली है।”

वीडियो वायरल होते ही यूजर्स ने राधिका की तुलना मौनी रॉय से करनी शुरू कर दी। कुछ ने लिखा कि राधिका ने मौनी से इंस्पिरेशन ली है और अपने चेहरे को पूरी तरह बदल दिया है।

Radhika Madan (Source-Internet)

राधिका मदान (सोर्स-इंटरनेट)

राधिका ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

जैसे ही ये वीडियो राधिका मदान तक पहुंचा, उन्होंने इन अफवाहों पर खुद विराम लगाते हुए कमेंट किया और सच्चाई सामने रखी। उन्होंने कमेंट सेक्शन में लिखा, “बस इतने ही आइब्रो ऊपर किए हैं AI का इस्तेमाल करके? और करलो यार… ये तो फिर भी नेचुरल लग रहा है।”

राधिका के इस कमेंट के बाद साफ हो गया कि वीडियो एडिटेड था और किसी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर उनके लुक को बदलने की कोशिश की थी।

बोटॉक्स और फिलर्स पर क्या कहती हैं राधिका?

राधिका मदान ने एक पुराने इंटरव्यू में इस विषय पर बात की थी। ‘न्यूज 18’ से बातचीत में उन्होंने कहा था कि वह उन लोगों को जज नहीं करतीं जो बोटॉक्स या फिलर्स करवाते हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें इन चीजों की अभी तक ज़रूरत महसूस नहीं हुई है।

राधिका ने इंटरव्यू में यह भी खुलासा किया था कि लोग उनके जबड़े को टेढ़ा बताते थे, लेकिन उन्होंने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने मज़ाक में कहा, “मैंने अपने दिमाग में खुद को करीना कपूर मान लिया था।” हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि भविष्य में समय आने पर वह कॉस्मेटिक इंजेक्शन्स पर विचार कर सकती हैं।

Location : 

Published :