दक्षिण भारतीय सिनेमा को बड़ा झटका: अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन, पढ़ें पूरी खबर

तेलुगु और दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन 83 वर्ष की उम्र में हो गया। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू सहित कई हस्तियों ने शोक व्यक्त किया।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 13 July 2025, 9:27 AM IST
google-preferred

New Delhi: दक्षिण भारतीय सिनेमा के प्रख्यात अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे अभिनेता की बीमारी के चलते हालत बिगड़ती गई और आखिरकार उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से न केवल फिल्म जगत, बल्कि लाखों दर्शकों और उनके चाहने वालों को गहरा आघात पहुंचा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, कोटा श्रीनिवास राव दशकों से फिल्म जगत में सक्रिय थे और उन्होंने तेलुगु सिनेमा के साथ-साथ तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्मों में भी अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई। उनके द्वारा निभाए गए खलनायक, हास्य और चरित्र आधारित भूमिकाएं दर्शकों को लंबे समय तक याद रहेंगी।

मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने जताया शोक

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने अभिनेता के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर लिखा अपनी बहुमुखी भूमिकाओं से सिनेमा दर्शकों का दिल जीतने वाले प्रसिद्ध अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन अत्यंत दुखद है। लगभग चार दशकों तक उन्होंने सिनेमा और रंगमंच को अपनी कला से समृद्ध किया। उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा। उनका निधन तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।

वायरल तस्वीर ने पहले ही जता दिया था संकेत

कोटा श्रीनिवास राव के निधन से कुछ समय पहले उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वे काफी कमजोर और थके हुए नजर आ रहे थे। तस्वीर में उनके एक पैर में पट्टी बंधी हुई थी और दूसरे पैर में चोट के निशान भी दिख रहे थे। फैंस को उनकी यह हालत देखकर गहरी चिंता हुई थी और सभी उनकी सलामती की दुआ कर रहे थे। यह तस्वीर उनके स्वास्थ्य की गिरती हालत की ओर इशारा कर रही थी और आज उनके निधन की खबर ने उन चिंताओं को दुखद रूप दे दिया।

एक बहुमुखी अभिनेता और सशक्त नेता

कोटा श्रीनिवास राव केवल एक अभिनेता नहीं बल्कि एक संवेदनशील समाजसेवी और नेता भी थे। उन्होंने रंगमंच से लेकर सिनेमा तक में लंबी यात्रा की। 1999 में राजनीति में कदम रखते हुए उन्होंने विजयवाड़ा से विधायक के रूप में काम किया और लोगों की सेवा की। उनका अभिनय करियर बेहद प्रभावशाली रहा है। उन्होंने 700 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया और लगभग हर किरदार को जीवंत किया।

सम्मान और यादगार फिल्में

कोटा श्रीनिवास राव को 2015 में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया था, जो उनके सिनेमा के प्रति योगदान की मान्यता थी।
उनकी कुछ प्रमुख फिल्मों में शामिल हैं।
• 'दम्मू'
• 'सन ऑफ सत्यमूर्ति'
• 'डेंजरस खिलाड़ी'

Location : 

Published :