हिंदी
एसएस राजामौली और प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली: द एपिक’ ने सिनेमाघरों में धमाकेदार वापसी की है। री-रिलीज़ के पहले ही दिन फिल्म ने 10.4 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की, जिससे साबित हो गया कि बाहुबली का जादू आज भी बरकरार है।
'बाहुबली: द एपिक' ने मचाया धमाल
New Delhi: भारतीय सिनेमा की सबसे भव्य फिल्मों में से एक ‘बाहुबली’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपनी बादशाहत दिखा रही है। 31 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुई ‘बाहुबली: द एपिक’ ने दर्शकों में गजब का उत्साह पैदा किया है। फिल्म के रीमास्टर्ड वर्जन ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है।
सालों बाद भी प्रभास और एसएस राजामौली की यह फिल्म दर्शकों के दिलों में पहले जैसी ही जगह बनाए हुए है। फिल्म के री-रिलीज़ वर्जन में ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली: द कन्क्लूज़न’ दोनों को एडिट करके एक साथ पेश किया गया है, जिससे दर्शकों को एक ही बार में पूरी कहानी देखने का मौका मिला।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बाहुबली: द एपिक’ ने भारत में अपने पहले दिन 9.25 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग से अतिरिक्त 1.15 करोड़ रुपये की कमाई हुई। इस तरह फिल्म ने पहले दिन कुल 10.4 करोड़ रुपये का बिजनेस किया।
ये आंकड़े साफ दिखाते हैं कि बाहुबली का जादू अब भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म के शो हाउसफुल जा रहे हैं और दर्शकों की तालियों से सिनेमाघर गूंज उठे हैं।
गौर करने वाली बात यह है कि ‘बाहुबली: द एपिक’ ने अपने पहले दिन की कमाई से ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ (2015) के ओपनिंग रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘बाहुबली 1’ ने अपने रिलीज़ डे पर 5.15 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि री-रिलीज़ वर्जन ने उससे लगभग दोगुनी कमाई कर ली है।
बाहुबली धनंजय सिंह को बड़ी राहत, बेलाव डबल मर्डर केस में कोर्ट ने किया बरी
देशभर के सिनेमाघरों में दर्शक ‘बाहुबली’ की भव्यता और इमोशनल कहानी को फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए उमड़ पड़े हैं। सोशल मीडिया पर भी फिल्म के लिए भारी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। फैंस ने ट्वीट कर लिखा, “थिएटर में बाहुबली देखना फिर से एक सपना जैसा है।”
‘बाहुबली: द एपिक’ ने फिर रचा इतिहास, एडवांस बुकिंग के साथ बनी सबसे बड़ी री-रिलीज फिल्म
‘बाहुबली: द एपिक’ की री-रिलीज़ को एक स्पेशल सिनेमैटिक इवेंट के रूप में पेश किया गया है। इसे हाई-रेजॉल्यूशन, डॉल्बी साउंड और नए कलर ग्रेडिंग के साथ अपडेट किया गया है, जिससे फिल्म का अनुभव और भव्य हो गया है।
विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले वीकेंड तक फिल्म की कमाई 50 करोड़ रुपये के पार पहुंच सकती है।