हिंदी
डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिए बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री अमीषा पटेल ने क्यों नहीं की अभी तक शादी।
अमीषा पटेल (सोर्स-इंटरनेट)
मुंबई: बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री अमीषा पटेल ने फिल्म 'कहो ना... प्यार है' से ऋतिक रोशन के साथ धमाकेदार डेब्यू किया था। यह फिल्म साल 2000 में रिलीज़ हुई और अमीषा रातोंरात स्टार बन गईं। इसके बाद उन्होंने 'गदर: एक प्रेम कथा' में सकीना का किरदार निभाकर अपने स्टारडम को एक नया मुकाम दिया। अमीषा पटेल ने हिंदी फिल्मों के अलावा साउथ इंडस्ट्री में भी काम किया और अपने अभिनय के दम पर लाखों दिलों में जगह बनाई।
खुद किया शादी न करने का खुलासा
एक इंटरव्यू के दौरान अमीषा पटेल ने अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि वह अपनी जिंदगी से बेहद संतुष्ट हैं और उन्हें किसी तरह की कमी महसूस नहीं होती। उनके अनुसार
अमीषा पटेल (सोर्स-इंटरनेट)
“मेरी लाइफ जिस तरह से चल रही है, मैं उससे बहुत खुश हूं। मुझे कंपैनियनशिप की कमी नहीं लगती। मैं अपने काम में इतनी बिजी हूं कि मेरे पास रिश्ते को समय देने का मौका ही नहीं होता।”
'मेरी लाइफ को समझना आसान नहीं'
अमीषा ने यह भी कहा था कि उन्हें अब तक ऐसा कोई शख्स नहीं मिला, जो उनकी सोच और जीवनशैली को पूरी तरह समझ सके। उन्होंने कहा, “एक पुरुष के लिए किसी सफल महिला की छाया में रहना आसान नहीं होता। उसे मेरी प्राथमिकताओं, लंबे काम के घंटे, अनियमित शेड्यूल और कमिटमेंट्स को समझना होगा। इन सबके बीच मैं किसी रिश्ते को पूरी तरह निभा नहीं सकती और मैं किसी रिश्ते के साथ अन्याय नहीं करना चाहती।”
विक्रम भट्ट से जुड़ा नाम, फिर हुआ ब्रेकअप
हालांकि अमीषा पटेल का नाम कुछ नामी हस्तियों के साथ जुड़ चुका है। सबसे ज्यादा चर्चा में रही उनकी रिलेशनशिप फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट के साथ। दोनों ने करीब पांच साल तक एक-दूसरे को डेट किया। हालांकि यह रिश्ता ज्यादा नहीं चल सका और दोनों अलग हो गए। ब्रेकअप के बाद अमीषा ने स्वीकार किया कि डायरेक्टर को डेट करना उनकी सबसे बड़ी भूल थी।
25 साल का फिल्मी सफर और अब तक हैं सिंगल
अमीषा पटेल का फिल्मी करियर 25 वर्षों से भी ज्यादा का हो चुका है। लेकिन जहां उन्होंने प्रोफेशनल जीवन में कई ऊंचाइयों को छुआ, वहीं पर्सनल लाइफ को लेकर वह अक्सर चर्चा में रही हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि अब तक उन्होंने शादी नहीं की है। 50 वर्ष की हो चुकीं अमीषा आज भी सिंगल हैं और इस पर वह खुलकर बात भी कर चुकी हैं।
अमीषा आज भी फैंस के बीच हैं लोकप्रिय
भले ही अमीषा पटेल ने फिल्मों से थोड़ी दूरी बना ली हो, लेकिन वह सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं और फैंस के बीच आज भी उनकी लोकप्रियता बरकरार है। हाल ही में वह 'गदर 2' में सनी देओल के साथ नजर आईं, जहां दर्शकों ने उनके किरदार को खूब सराहा।