Aankhon Ki Gustakhiyaan: शनाया कपूर की पहली फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ रिलीज़, विक्रांत मैसी की अभिनय से फिर छाया जादू

शनाया कपूर की पहली फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। विक्रांत मैसी के साथ उनकी जोड़ी ने दिल जीता। फिल्म को संतोष सिंह ने निर्देशित किया है और यह रस्किन बॉन्ड की कहानी पर आधारित है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 11 July 2025, 11:25 AM IST
google-preferred

New Delhi: बॉलीवुड में एक और नई शुरुआत हुई है, क्योंकि शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म 'आँखों की गुस्ताखियाँ' आज यानी शुक्रवार, 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। इस फिल्म में उनके साथ प्रतिभाशाली अभिनेता विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में नज़र आ रहे हैं, जिन्होंने एक बार फिर अपने शानदार अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया है। संतोष सिंह द्वारा निर्देशित यह फिल्म रस्किन बॉन्ड की प्रसिद्ध लघु कहानी "द आइज़ हैव इट" पर आधारित बताई जा रही है।

फिल्म के शुरुआती रिव्यू भी सामने आ चुके हैं और सबसे भावुक रिव्यू में से एक अभिनेता से समीक्षक बने कुलदीप गढ़वी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने फिल्म को "दिल और आत्मा को छू लेने वाली कहानी" बताया है। कुलदीप के अनुसार फिल्म में हास्य और भावनाओं का बेहतरीन संतुलन है। 2 घंटे 20 मिनट की यह फिल्म दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करती है और हर पल को सार्थक बनाती है।

शनाया कपूर की प्रभावशाली शुरुआत

शनाया कपूर के अभिनय की भी खूब तारीफ हो रही है। कुलदीप ने लिखा कि शनाया के करियर की यह शुरुआत है, लेकिन उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म में अभिनय में आत्मविश्वास और परिपक्वता दिखाई है। उनकी संवाद अदायगी, चेहरे के भाव और स्क्रीन प्रेजेंस ने सभी को प्रभावित किया है। कई आलोचकों के अनुसार, यह हाल के वर्षों में बॉलीवुड की सबसे यादगार पहली प्रस्तुतियों में से एक है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zee Studios (@zeestudiosofficial)

विक्रांत मैसी का फिर से शानदार अभिनय

शनाया ने जहाँ अपने अभिनय से सभी का ध्यान खींचा, वहीं विक्रांत मैसी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे एक सच्चे कलाकार हैं। उन्होंने फिल्म में एक नेत्रहीन संगीतकार की भूमिका निभाई है और उनके अभिनय को "स्वाभाविक, भावनात्मक और वास्तविक" बताया जा रहा है। उनकी और शनाया की जोड़ी ने कहानी में जान डाल दी है और दोनों के बीच की केमिस्ट्री को फिल्म की सबसे बड़ी ताकत माना जा रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zee Studios (@zeestudiosofficial)

निर्देशन और प्रस्तुति की सराहना

निर्देशक संतोष सिंह के काम की भी खूब तारीफ हुई है। जिस संवेदनशीलता, प्रेम और पवित्रता के साथ उन्होंने कहानी को पर्दे पर उतारा है, वह काबिले तारीफ है। यह फिल्म न केवल एक प्रेम कहानी है, बल्कि सच्चे प्यार की गहराई को भी दर्शाती है।

'मालिक' से टक्कर

गौरतलब है कि 'आँखों की गुस्ताखियाँ' बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की गैंगस्टर ड्रामा फिल्म 'मालिक' से टकरा रही है। देखना होगा कि दोनों में से कौन सी फिल्म दर्शकों का दिल जीत पाती है और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाती है।

Location :