Muzaffarpur: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत आज मुज़फ्फरपुर जिले के बोचहा विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण माहौल में जारी है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। इसी क्रम में राजद प्रत्याशी अमर पासवान भी अपने पूरे परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मतदान के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह दिन लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है और हर नागरिक को इसमें अपनी भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र की आत्मा है। अगर हम अपने मत का प्रयोग नहीं करेंगे, तो सही प्रतिनिधि के चयन का अधिकार खो देंगे।
परिवार संग पहुंचे मतदान केंद्र
सुबह करीब दस बजे राजद प्रत्याशी अमर पासवान अपने माता-पिता, पत्नी और बच्चों के साथ स्थानीय मतदान केंद्र पहुंचे। मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम थे। जैसे ही वे केंद्र पहुंचे, समर्थकों ने उनका स्वागत किया। अमर पासवान ने मुस्कराते हुए लाइन में लगकर मतदान किया और लोगों को यह संदेश दिया कि जब प्रत्याशी खुद कतार में लगकर वोट डाल सकते हैं, तो हर नागरिक को भी इस जिम्मेदारी को निभाना चाहिए।
“हर वोट से तय होता है बिहार का भविष्य”
मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में अमर पासवान ने कहा कि हर वोट राज्य के विकास की दिशा तय करता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को जाति, धर्म, या समुदाय से ऊपर उठकर विकास के लिए मतदान करना चाहिए। हर वोट बिहार के भविष्य का निर्माण करता है।
Bihar Polls: राजद प्रत्याशी अमर पासवान ने परिवार के साथ किया मतदान, मीडिया से की बात#BiharElection2025 #BiharPolitics #Vote4ViksitBihar #बिहार_विधानसभा_चुनाव pic.twitter.com/XsueuOelM1
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 6, 2025
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम
बोचहा विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुबह से ही पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवान तैनात हैं। महिलाओं और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए अलग व्यवस्था की गई है।
पहली बार वोट डालने वालों में उत्साह
इस बार मतदान में युवाओं और पहली बार वोट डालने वालों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। कई युवाओं ने सुबह-सुबह ही मतदान केंद्र पहुंचकर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाई। युवा मतदाता ने कहा कि यह हमारे अधिकार के साथ-साथ जिम्मेदारी भी है। मैं चाहता हूं कि हमारा वोट सही दिशा में विकास लाए।
Video: बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग में गड़बड़ी, कई मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से गायब
अमर पासवान ने दिया शांति और विकास का संदेश
अमर पासवान ने कहा कि उनकी प्राथमिकता विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दे हैं। उन्होंने कहा कि बोचहा की जनता ने हमेशा उन्हें स्नेह दिया है, और वे जनता के भरोसे पर खरे उतरने की कोशिश करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र में जनता ही असली मालिक है। जो जनता के काम करेगा, वही जीतेगा। मैं जनता के हर वर्ग की सेवा करने के लिए राजनीति में आया हूं।

