हिंदी
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को विपक्ष के इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है। इस पूरी रिपोर्ट में जानिए उन्होंने क्या बयान दिया है।
किशनगंज में ओवैसी का पलटवार (फोटो सोर्स गूगल)
Kishanganj: बिहार चुनाव शुरू होते ही विपक्षी दलों में बयान बाजी का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। जहां इसी कड़ी में बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को विपक्ष के इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया कि उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (BJP) की 'बी-टीम' की तरह काम कर रही है। ओवैसी ने कहा कि विपक्षी दलों को दूसरों पर उंगली उठाने से पहले आत्मचिंतन करना चाहिए।
ओवैसी ने कहा कि AIMIM को ‘वोटकटुआ पार्टी’ बताना विपक्ष की राजनीतिक हताशा को दर्शाता है। उन्होंने कहा, “हम किसी का वोट नहीं काटते, हम जनता के मुद्दों और उनके अधिकारों के लिए चुनाव लड़ते हैं। सीमांचल के लोग विकास, शिक्षा और रोजगार चाहते हैं, और AIMIM इन्हीं मुद्दों को लेकर मैदान में है।”
रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य का भाजपा पर वार: बिहार चुनाव से लेकर केंद्र सरकार तक साधा निशाना
पहले चरण के मतदान के बाद AIMIM उम्मीदवारों ने दावा किया है कि मुस्लिम मतदाताओं में पार्टी की अच्छी पैठ बन रही है। पार्टी को उम्मीद है कि सीमांचल क्षेत्र की कई सीटों पर वह मजबूती से प्रदर्शन करेगी।
ओवैसी ने राजद (RJD) पर भी तंज कसा और कहा, “2004 के बाद से राजद ने बिहार में अपने दम पर सरकार नहीं बनाई। महागठबंधन के नेताओं को यह समझना चाहिए कि जनता अब पुराने वादों से आगे बढ़ चुकी है।” जब उनसे पूछा गया कि क्या इस बार राजद नेतृत्व वाला महागठबंधन NDA को सत्ता से बेदखल कर पाएगा, तो उन्होंने इसे ‘एक बड़ी चुनौती’ बताया।
बिहार चुनाव 2025: दोपहर 1 बजे तक 42.3% वोटिंग, जानें किस जिले में कितना हुआ मतदान?
सीमांचल में घुसपैठ और माइग्रेशन के मुद्दे पर ओवैसी ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “क्या सीमांचल में सोने या तेल की खान मिल गई है कि लोग यहां आ रहे हैं? अगर घुसपैठ इतनी बड़ी समस्या है तो फिर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री और अमित शाह गृहमंत्री होकर इसे क्यों नहीं रोक पा रहे?”
ओवैसी ने कहा कि बंटवारे के समय सीमांचल के मुसलमानों ने पाकिस्तान या बांग्लादेश जाने के बजाय भारत को अपनी मातृभूमि के रूप में चुना, लेकिन आज उन्हें ही संदेह की नजर से देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सीमांचल को घुसपैठ के नाम पर बदनाम करने की राजनीति कर रही है।
बिहार चुनाव में तेजी से हो रही वोटिंग, देखिए किन दिग्गज नेताओं ने किया मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। ओवैसी की पार्टी AIMIM सीमांचल की कई सीटों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर आश्वस्त है और विपक्ष के आरोपों से बेपरवाह होकर चुनाव प्रचार में जुटी है।
No related posts found.