हिंदी
मोकामा विधानसभा सीट के तारतर गांव में जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के लिए प्रचार कर रहे दुलारचंद यादव की मौत से बिहार की सियासत गरमा गई है। इस बीच दुलारचंद के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर अजय कुमार ने दावा किया कि मौत गोली लगने से नहीं हुई।
दुलारचंद यादव की मौत मामले में बड़ा अपडेट
Patna: मोकामा विधानसभा सीट के तारतर गांव में जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के लिए प्रचार कर रहे दुलारचंद यादव की मौत से बिहार की सियासत गरमा गई है। इस बीच दुलारचंद के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर अजय कुमार ने दावा किया कि मौत गोली लगने से नहीं हुई।
डॉक्टर ने कहा कि दुलारचंद को पैर में टखने के पास गोली लगी और यह आरपार हो गई। इस तरह गोली लगने से मौत नहीं होती। उन्होंने कहा कि दुलारचंद के पूरे शरीर में चोट के निशान मिले थे। अब सवाल उठ रहा है कि अगर दुलारचंद की मौत गोली से नहीं हुई तो कैसे हुई? बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट रविवार तक आ जाएगी। इसमें मौत की वजह पता चल सकती है।
दुलारचंद यादव की मौत का कारण गोली नहीं बल्कि फेफड़े का फटना और कार्डियाक अरेस्ट था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, पीछे से किसी भारी चीज से धक्का लगने के कारण वो नीचे गिरे जिससे उनकी सीने की कई हड्डियां टूट गई और फेफड़ा फट गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट केस की IO को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट को तीन डाक्टरो की मेडिकल टीम ने तैयार किया है जिन्होने पोस्टमार्टम की थी। चुनाव आयोग ने भी इस मामले में पूरी रिपोर्ट डीजीपी से मांगी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अब तक के अनुसन्धान में घटना से सम्बंधित करीब 100 से ज्यादातर वायरल वीडियो की जाँच तकनीकी टीम ने की है, जिसमे कही भी अनंत सिंह की तस्वीर सामने नहीं आई है। पुलिस की जाँच में सामने आया है की पथराव में जिन पत्थरो का इस्तेमाल किया गया था वो भी टाल इलाके के नहीं है वे बोल्डर पथर है जिन्हे गाड़ियों में लाया गया होगा। फिलहाल ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में बनी टीम मामले की हर पहलु से जाँच कर रही हैँ।