यूपी में दोस्ती बिहार में दुश्मनी! BJP से खफा ओम प्रकाश, नाराज राजभर ने किया बड़ा ऐलान

बिहार चुनाव 2025 में ओम प्रकाश राजभर ने अकेले मैदान में उतरने की घोषणा की है। एनडीए से सीट न मिलने पर राजभर ने नाराजगी जताई और कहा कि वे 153 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे। संकेत दिए कि बीजेपी चाहे तो समझौता संभव है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 16 October 2025, 2:19 PM IST
google-preferred

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नज़दीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है। इस बार चुनावी जंग केवल बिहार की पार्टियों तक सीमित नहीं रही, बल्कि उत्तर प्रदेश की राजनीति की भी स्पष्ट छाया इसमें देखने को मिल रही है। इस कड़ी में अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा ऐलान कर दिया है कि उनकी पार्टी बिहार में 153 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।

एनडीए से उम्मीद टूटी

ओम प्रकाश राजभर शुरुआत में एनडीए गठबंधन के तहत बिहार चुनाव लड़ना चाहते थे। उन्होंने 4-5 सीटों की मांग की थी, लेकिन बिहार बीजेपी इकाई ने उन्हें कोई सीट नहीं दी। राजभर ने इस बात पर नाराज़गी जताई और आरोप लगाया कि बिहार बीजेपी को डर था कि अगर राजभर को मौका मिला, तो उन्हें सरकार में शामिल करना पड़ेगा और विभाग भी देना पड़ेगा।

'आज भी दे दें 3-4 सीटें तो वापस ले लेंगे पर्चा'

बलिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओपी राजभर ने कहा कि आज भी अगर बीजेपी हमें 3-4 सीटें दे दे, तो हम अभी पर्चा वापस ले लेंगे। यह बयान यह दर्शाता है कि ओपी राजभर पूरी तरह से एनडीए से रिश्ता नहीं तोड़ना चाहते, बल्कि अभी भी बातचीत के लिए दरवाज़ा खुला रखे हुए हैं। इसे राजनीतिक विश्लेषक ‘पॉलिटिकल प्रेशर टैक्टिक’ भी मान रहे हैं।

बिहार चुनाव 2025: लालू यादव का बड़ा सियासी दांव, इस दिग्गज नेता की साली को दिया टिकट

पहली लिस्ट जल्द आएगी

राजभर ने यह भी घोषणा की है कि वे 153 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं और इसकी पहली सूची जिसमें 47 उम्मीदवारों के नाम होंगे, आज या कल जारी की जाएगी। उनका दावा है कि उनकी पार्टी का बिहार में जनाधार बढ़ रहा है और जनता परिवर्तन चाहती है।

‘बाई-इलेक्शन में भी पर्चा वापस लेने के लिए कहा गया था’

ओपी राजभर ने पुरानी घटनाओं को याद करते हुए कहा कि जब बाई-इलेक्शन हुआ था, तो हमने करारी और रामगढ़ से पर्चा भरा था, लेकिन वहां के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम चुनाव हार जाएंगे, आप पर्चा वापस ले लीजिए। राजभर के इस बयान से यह साफ होता है कि वह खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं और बीजेपी नेतृत्व द्वारा गंभीरता से न लिए जाने को लेकर खफा हैं।

‘हम केवल 4-5 सीटें चाहते थे’

ओम प्रकाश राजभर का कहना है कि उनकी मांग बहुत बड़ी नहीं थी। हम केवल 4-5 सीटें बिहार में चाहते थे। लेकिन हमें मौका ही नहीं दिया गया। यह बयान ना सिर्फ बीजेपी के प्रति उनकी नाराजगी दर्शाता है बल्कि इस बात की तरफ भी इशारा करता है कि सुभासपा अब बिहार में अपनी राजनीतिक ज़मीन तलाशने की कोशिश कर रही है।

बिहार चुनाव 2025: नीतीश कुमार ने साधा सामाजिक समीकरण, JDU की दूसरी सूची में अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्ग को प्राथमिकता

UP में गठबंधन बरकरार रहेगा

दिलचस्प बात यह है कि ओपी राजभर ने ये भी स्पष्ट कर दिया कि बिहार में एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ने का कोई असर उत्तर प्रदेश में बीजेपी के साथ उनके गठबंधन पर नहीं पड़ेगा। "हम यूपी में NDA का हिस्सा हैं और रहेंगे। बिहार की राजनीति अलग है," राजभर ने कहा।

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 16 October 2025, 2:19 PM IST