Site icon Hindi Dynamite News

Bihar Election Voting: सुबह 9 बजे तक 13% मतदान, 10 जिलों में EVM खराब; जानें कहां कितने प्रतिशत हुई वोटिंग

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक औसतन 13.13% वोटिंग दर्ज की गई। 10 जिलों में EVM खराब होने से मतदान प्रभावित रहा, जबकि वैशाली में “वोट चोर” के नारे लगे। राबड़ी देवी ने कहा, “दोनों बेटों को जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा।”
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Bihar Election Voting: सुबह 9 बजे तक 13% मतदान, 10 जिलों में EVM खराब; जानें कहां कितने प्रतिशत हुई वोटिंग

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में मतदान जारी है। सुबह 9 बजे तक राज्यभर में औसतन 13.13 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है। 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ, जो शाम 6 बजे तक चलेगाराज्य की 243 सीटों में से पहले चरण में 121 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, जबकि शेष सीटों पर अगला चरण 11 नवंबर को होगानतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे

चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह के शुरुआती घंटों में 10 जिलों में EVM खराबी की शिकायतें मिलीं, जिससे मतदान कुछ देर के लिए बाधित रहामतदान केंद्रों पर तकनीकी दिक्कतें ठीक होने के बाद वोटिंग दोबारा शुरू की गई

जिलेवार मतदान प्रतिशत

सुबह 9 बजे तक बेगूसराय में 14.60%, भोजपुर में 13.11%, बक्सर में 13.28%, गोपालगंज में 13.97%, खगड़िया में 14.15%, दरभंगा में 12.48%, मधेपुरा में 13.74%, सहरसा में 15.27%, पटना में 11.2%, समस्तीपुर में 12.86%, शेखपुरा में 12.97% मुज़फ़्फ़रपुर में 14.38%, सारण में 13.3%, नालंदा में 12.45%, मुंगेर में 13.37%, वैशाली में 14.3%, सीवान में 13.35% जबकि लखीसराय में केवल 7% मतदान दर्ज किया गया

वहीं नालंदा में औसतन 12.34% मतदान हुआविधानसभावार आंकड़ों के अनुसार-अस्थावां में 10.74%, बिहारशरीफ में 11.11%, राजगीर में 13.62%, इस्लामपुर में 12.34%, हिलसा में 13.02% और हरनौत में 12.97% वोटिंग हुई

Bihar Election Voting: बिहार की वो हॉट सीटें, जिन्होंने वोटिंग के बीच बढ़ाया सियासी पारा, जानिये किस नेता ने कहां डाला वोट

वैशाली मेंवोट चोरके नारे

वैशाली जिले में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलींहालांकि कुछ स्थानों पर गहमागहमी बढ़ गई, जब मतदाताओं नेवोट चोर वापस जाओके नारे लगाएस्थानीय प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए मतदान सामान्य रूप से जारी रखा

राबड़ी देवी ने जताया विश्वास

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पटना में पूजा-अर्चना के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, “दोनों बेटों को जनता का पूरा आशीर्वाद मिलेगाबिहार के लोग बदलाव चाहते हैं।” उन्होंने महिलाओं और युवाओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की

Bihar Assembly Election Voting: बिहार के पहले चरण की वोटिंग में इन प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर, जानिये क्या कहता है चुनावी गणित

मुकाबला दिलचस्प

पहले चरण की 121 सीटों में से 104 सीटों पर सीधा मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है, जबकि 17 सीटों पर त्रिकोणीय लड़ाई देखी जा रही हैकुल 3 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैंबिहार में पहले चरण की वोटिंग शांतिपूर्ण लेकिन जोशपूर्ण माहौल में जारी हैतकनीकी रुकावटों और नारेबाजी के बीच जनता लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है, जिससे राजनीतिक तापमान लगातार चढ़ता जा रहा है

Exit mobile version