Site icon Hindi Dynamite News

बिहार चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर: NDA उम्मीदवार और विधायक पर जानलेवा हमला, कई लोग गिरफ्तार

बिहार के गया जिले में बुधवार शाम हम(से) उम्मीदवार और टिकारी के विधायक अनिल कुमार पर दिघोरा गांव में पथराव किया गया। घटना में विधायक, उनके भाई और कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं। सुरक्षाकर्मियों ने हवा में फायरिंग कर भीड़ को तितर-बितर किया।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
बिहार चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर: NDA उम्मीदवार और विधायक पर जानलेवा हमला, कई लोग गिरफ्तार

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच हिंसा की बड़ी खबर सामने आई है। गया जिले के टिकारी विधानसभा क्षेत्र से हम(से) पार्टी के विधायक और उम्मीदवार अनिल कुमार पर बुधवार शाम पथराव किया गया। यह घटना दिघोरा गांव की है, जहां विधायक चुनाव प्रचार के दौरान अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। पथराव में विधायक, उनके भाई और कई कार्यकर्ता घायल हो गए। जबकि उनका प्रचार वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

सड़क निर्माण के सवाल पर भड़की भीड़

सूत्रों के मुताबिक विधायक अनिल कुमार का काफिला जैसे ही दिघोरा गांव पहुंचा, स्थानीय लोगों ने उनसे सड़क निर्माण में देरी को लेकर सवाल किए। विधायक और ग्रामीणों के बीच बातचीत के दौरान माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया। देखते ही देखते भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। अफरातफरी की स्थिति बन गई। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने हालात को काबू में करने के लिए हवा में फायरिंग की और भीड़ को तितर-बितर किया।

इंतजार खत्म: अमेरिका-चीन की ‘सुपरपावर जंग’ का नया दौर, आज आमने-सामने होंगे ट्रंप और शी जिनपिंग

विधायक और समर्थक घायल, पुलिस ने 9 को किया गिरफ्तार

पथराव में विधायक अनिल कुमार के सिर और हाथ में चोट आई है, जबकि उनके साथ मौजूद कुछ कार्यकर्ता और भाई भी घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, एसएसपी आनंद कुमार, एसडीपीओ और एएसपी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है और घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है, ताकि दोबारा कोई अप्रिय स्थिति न बने।

Bihar Polls: अमित शाह आज कर सकते हैं एनडीए का घोषणा पत्र जारी, जानें गृहमंत्री और नीतीश कुमार का 10 बजे वाला प्लान

प्रशासन हुआ अलर्ट, प्रत्याशियों की सुरक्षा बढ़ाई गई

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि घटना में कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें विधायक भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, “पुलिस और केंद्रीय बलों की टीमें आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं। सभी प्रत्याशियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जरूरत पड़ने पर बॉडीगार्ड भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।”

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी

एसएसपी आनंद कुमार ने कहा कि पुलिस इस घटना की गहराई से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में यह मामला सड़क निर्माण को लेकर असंतोष और राजनीतिक तनाव से जुड़ा प्रतीत होता है। एसएसपी ने कहा, “कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। दोषियों की जल्द पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।” फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

चुनाव प्रचार के बीच बढ़ी सुरक्षा चिंता

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब बिहार में चुनावी माहौल चरम पर है और नेता लगातार जनसभाओं व प्रचार कार्यक्रमों में व्यस्त हैं। इस हमले ने राजनीतिक दलों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। प्रशासन ने कहा है कि अब हर उम्मीदवार के कार्यक्रम में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात रहेंगे ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

 

Exit mobile version