हिंदी
बिहार चुनाव से पहले भोजपुरी सिनेमा के दो दिग्गज सितारों, पवन सिंह और खेसारी लाल के बीच जुबानी जंग ने माहौल को गरमा दिया है। खेसारी के तंज के बाद पवन सिंह ने भी तीखा पलटवार किया है। अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि खेसारी क्या प्रतिक्रिया देते हैं।
पवन सिंह बनाम खेसारी लाल
Patna: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भोजपुरी सिनेमा के दो बड़े नाम पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच जुबानी जंग लगातार तेज होती जा रही है। दोनों सितारे जहां एक ओर चुनावी मैदान में अपने-अपने राजनीतिक पाले के लिए प्रचार में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर एक-दूसरे पर निशाना साधने से भी पीछे नहीं हट रहे।
दरअसल, हाल ही में भोजपुरी स्टार और राजद (RJD) नेता खेसारी लाल यादव ने पवन सिंह पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए कहा था कि वह मेरे बड़े भाई हैं। उन्होंने कहा था कि ‘मैं एक पानी पे नहीं रहता’। लेकिन मैं उनसे कहता हूं। ‘मैं कम से कम एक बीवी के साथ तो रहता हूं। खेसारी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई।
Bihar Election 2025: खेसारीलाल और पवन सिंह के बीच बढ़ी सियासी खटास, देखें कौन होगा विजेता
खेसारी के तंज पर अब पवन सिंह ने भी करारा जवाब दिया। उन्होंने खेसारी की पर्सनल लाइफ पर हमका किया है। जिसने राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है
बिहार में इस बार चुनावी माहौल में भोजपुरी सिनेमा का असर साफ दिख रहा है। खेसारी लाल यादव जहां छपरा से RJD प्रत्याशी हैं, वहीं पवन सिंह एनडीए के लिए प्रचार कर रहे हैं। दोनों ही बड़े स्टार्स की लोकप्रियता को राजनीतिक दल भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। लेकिन अब जब दोनों के बीच व्यक्तिगत हमले शुरू हो गए हैं, तो यह मामला मनोरंजन जगत से निकलकर राजनीति की सरगर्मी में तब्दील हो चुका है।
दोनों सितारों के समर्थकों के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है। जहां खेसारी के फैंस उनके समर्थन में वीडियो और पोस्ट डाल रहे हैं, वहीं पवन सिंह के समर्थक भी उनके बचाव में उतर आए हैं। X और फेसबुक पर “#TeamPawan” और “#TeamKhesari” जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव में उतरे खेसारी लाल यादव, RJD ने इस सीट से दिया टिकट; नामांकन आज
बिहार की राजनीति में भोजपुरी कलाकारों का प्रभाव हमेशा से रहा है। मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव “निरहुआ” जैसे सितारे पहले ही राजनीति में सक्रिय हैं। अब खेसारी और पवन की जंग इस परंपरा को एक नया मोड़ दे रही है।