हिंदी
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, अगले दो दिनों में प्रथम चरण का चुनाव होने वाला है, जिसके लिए आज राज्य में शाम 5 बजे चुनावी प्रचार-प्रसार को रोक दिया गया है। अब जनता आने वाले 6 और 11 नवंबर को तय करेगी की बिहार में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा?
बिहार में थमा चुनाव का प्रचार-प्रसार (Img: Internet)
Patna: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में चर्चाएं शुरू हैं। राज्य में 6 नवंबर को चुनाव होने वाला है, जिसके लिए प्रथम चरण का चुनावी प्रचार खत्म हो गया है। सभी पार्टियों ने राज्य के सभी जिलों में खूब प्रचार-प्रसार किया। बिहार की जनता ने सभी पार्टियों के वादे सुन लिए हैं, अब जनता तय करेगी की बिहार में किसकी सरकार आएगी और कौन मुख्यमंत्री बनेगा?
बिहार में सभी चुनावी पार्टियों व निर्दलियों ने जोरों-शोरों से प्रचार किया, पटना के सभी जिलों में पार्टियों के प्रमुखों ने रैलियां की और विशाल जनसभा को संबोधित किया। रैलियों में सभी नेताओं ने जनता से बिहार की अगामी भविष्य को लेकर कई सारे वादे किए, चाहे वो रोजगार को लेकर हो या शिक्षा को लेकर। सभी पार्टियों ने जी-जान से अपनी बातों को जनता के सामने रखा है।
जिसके बाद अब देखना ये है कि बिहार की जनता किसके साथ है। एनडीए पार्टी ने राज्य में बिहार विकास का नारा दिया तो वहीं महागठबंधन के नेताओं ने वर्तमान सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए और विकास को झूठा बताया। इस पर पार्टी ने कहा अगर राज्य में महागठबंधन की सरकार बनी तो तेजस्वी यादव मौजूदा सरकार से दोगुने काम करेगी और बिहार के युवाओं को नौकरी देकर राज्य से पलायन रोकेंगे।
बिहार चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान, राज्य में एक नहीं बल्कि 4 डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे!
आज बिहार चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होनें 4 डिप्टी सीएम बनाने की बात कहीं। वहीं बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी गया, बिहार में रोड शो किया। जबकि आज गया में ही सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी जनता को संबोधित किया और कहा कि "हम इंडिया गठबंधन के साथी केवल मुद्दों की राजनीति करते है।"
पीएम मोदी ने भी बिहार के कई जिलों में रैलियां कि जहां उन्होंने जनता को एनडीए सरकार की खूबियां गिनवाई। सभी पार्टियों ने बिहार के उज्जवल भविष्य की बाते कही हैं। राज्य में बेरोजगारी, शिक्षा और पलायन को रोकना सभी पार्टियों के प्रमुख वादों में एक रही हैं। वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सरकार बनने पर माई बहन सम्मान योजना के तहत तीस हजार रुपये महिलाओं के खाते में डालेंगे।