

जिले मे पुरानी रंजिश के चलते एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
पुरानी रंजिश के चलते महिला की हत्या
मैनपुरी: जिले के थाना कुरावली क्षेत्र के ग्राम जखौआ में सोमवार को एक दुखद घटना घटित हुई। यहां पुरानी रंजिश के चलते एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, महिला की पहचान रानी देवी के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि पड़ोसियों ने ही घर में घुसकर महिला की हत्या की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।
महिला को गोली मारकर उतारा मौत के घाट
घटना के समय रानी देवी अपने घर में अकेली थी, तभी हमलावरों ने घर में घुसकर उसे गोली मार दी। गोली लगने से रानी देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस हत्या के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। घटना को लेकर परिवार वालों का कहना है कि यह हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है, जो कुछ समय पहले से चली आ रही थी।
परिजनों का आरोप- हत्या में पड़ोसियों का हाथ
रानी देवी के परिजनों ने आरोप लगाया है कि हत्या में उनके पड़ोसियों का हाथ है। उनका कहना है कि घटना के पीछे कुछ पुरानी अनबन और विवाद है, जो लंबे समय से चल रहा था। परिजनों के अनुसार, आरोपी ने जानबूझकर घर में घुसकर रानी देवी को निशाना बनाया और उसे मौत के घाट उतार दिया।
घर में घुसकर की हत्या
पुलिस जांच में यह सामने आया कि हत्या के समय महिला घर में अकेली थी। अपराधियों ने घर में घुसकर रानी देवी को गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया, और पुलिस को तुरंत सूचना दी गई।
पुलिस ने आरोपी को मौके से किया गिरफ्तार
घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। थाना कुरावली के इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। साथ ही, आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।