Fatehpur News: 40 वर्षीय महिला ने खुद को किया आग के हवाले, खौफनाक तरीके से किया जीवन का अंत

जिले में एक महिला ने अपना जीवन इतने खौफनाक तरीके से खत्म किया कि देखने वालों का कलेजा कांप गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 15 May 2025, 2:29 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के ललौली थाना क्षेत्र के खटौली गांव निवासी एक महिला ने अपने जीवन का अंत कर लिया है। यह घटना बुधवार शाम की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना के समय महिला अपने घर में अकेली थी, तभी उसने खुद को आग लगा ली। जिससे महिला की जलकर मौत हो गई।

जानें पूरा मामला

आपको बता दें कि, यह घटना शाम करीब 8 बजे की बताई जा रही है। जब 40 वर्षीय अलका देवी आग का गोला बनकर अपने घर से बाहर की तरफ भागीं। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे तो आग लगी महिला को देखकर हौरान हो गए और किसी तरह आग बुझाने का प्रयास किया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि महिला का शरीर बुरी तरह झुलस गया था। आनन-फानन में परिजन उसे तुरंत पास के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

15 दिनों से तनाव में थीं मृतका

महिला के पति उमेश सिंह ने बताया कि उनकी शादी को 22 साल हो चुके हैं। उनके दो बेटे है। 21 वर्षीय दीपक और 18 वर्षीय सौरभ, जो वर्तमान में कानपुर में अपनी पढ़ाई कर रहे हैं। उमेश ने कहा कि उनकी पत्नी बीते कुछ दिनों से कुछ परेशान थी, लेकिन उन्होंने कभी किसी से अपनी तकलीफ साझा ही नहीं की थी। यह बात परिवार और आसपास के लोगों ने भी स्वीकार की है कि अलका पिछले लगभग 15 दिनों से तनाव में थीं। वह अपनी बात किसी से नहीं कर रही थीं, जिससे उनके मनोबल और मानसिक स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि महिला का व्यवहार पिछले दिनों से बहुत ही अलग था।

पुलिस का बयान

थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल, परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस घटना की हर पहलू से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Location : 

Published :