

महिला के मायके पक्ष ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाई
मैनपुरी: जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सोतियाना में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद महिला के मायके पक्ष ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
जिला अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित
आपको बता दें, घटना के बाद महिला के परिवार वालों ने उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला के शव के पास एक फांसी का फंदा पाया गया। जिससे यह माना जा रहा है कि महिला ने आत्महत्या की। हालांकि, मृतका के मायके पक्ष ने इस पर संदेह जताते हुए ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है।
“ससुरालियों ने की मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना”
महिला के मायके पक्ष ने आरोप लगाया कि महिला के ससुराल वाले उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। महिला के परिजनों का कहना है कि महिला के साथ कई बार दहेज के लिए मारपीट भी की गई थी और उसी का प्रतिशोध लेते हुए उसने जान दी। मायके वालों का यह भी आरोप है कि महिला के पति और ससुरालियों ने उसे बहुत तनाव में रखा था। जिसके कारण वह इस कदर परेशान हो गई थी।
पुलिस मामले की जांच मे जुटी
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान भी दर्ज किए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की दिशा और साफ हो जाएगी।
ससुराल पक्ष ने साधी चुप्पी
इस बीच, ससुराल पक्ष की ओर से अभी तक कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है। परिवार के सदस्यों का कहना है कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह हाल ही में तनाव में थी। हालांकि, पुलिस ने इसे एक आत्महत्या का मामला मानते हुए सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।