

क्षेत्र में युवक और महिला के साथ जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर मारपीट और जान से मारने की धमकी दी गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
महिला और युवक के साथ मारपीट
फतेहपुर: जनपद फतेहपुर के असोथर थाना क्षेत्र में एक युवक और महिला के साथ जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर मारपीट और जान से मारने की धमकी दी गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत की है। पुलिस द्वारा अब मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
क्या था पूरा मामला?
पीड़ित शिवम पुत्र राजेश ने बताया कि वह 30 मई 2025 को अपने आइसक्रीम के ठेले के साथ घर जा रहा था, तभी रास्ते में नन्द कुमार उर्फ दरोगा मौर्या नामक व्यक्ति, जो एक चाट की दुकान संचालित करता है, ने उसे रास्ते में रोक लिया और अपनी उधारी का पैसा मांगने लगा। शिवम ने जवाब दिया कि वह ₹20 की उधारी है, तो उसे 20 रुपये की आइसक्रीम खाकर हिसाब बराबर करने की बात कही। यह सुनकर नन्द कुमार गुस्से में आ गया और उसने शिवम का गला दबाकर मारना शुरू कर दिया, साथ ही ₹20 और मांगने लगा।
घटना के बाद क्या हुआ?
शिवम ने जैसे-तैसे वहां से भागकर अपनी चचेरी बहन सोनी देवी के पास पहुंचने की कोशिश की। सोनी देवी ने उसे बचाने का प्रयास किया और आरोपी को पैसे देने का आश्वासन भी दिया। तभी शैलेंद्र कुमार उर्फ पप्पू विश्वकर्मा नामक व्यक्ति नशे की हालत में अपने बोलेरो गाड़ी से शिवम को रौंदने की कोशिश करने लगा, लेकिन सोनी देवी की मदद से वह बच गया।
जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल और मारपीट
इसके बाद शैलेंद्र कुमार ने सोनी देवी को जाति सूचक शब्दों से संबोधित किया और उसे जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद उसने सोनी देवी की साड़ी खींचने की कोशिश की। प्रत्यक्षदर्शियों के बीच बचाव के कारण शिवम और सोनी देवी तो बच गए, लेकिन आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए उन्हें फिर से जाति सूचक शब्दों से संबोधित किया।
पीड़ित का आरोप और पुलिस कार्रवाई
पीड़ित शिवम ने स्थानीय थाने में लिखित तहरीर दी, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। इस पर शिवम ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से शिकायत की, जिसमें उसने आरोप लगाया कि आरोपी उसके और उसकी बहन के जीवन के लिए खतरे का कारण बन चुके हैं।