Hamirpur News: पति से परेशान होकर पत्नी जा रही थी मायके, पति ने रोका तो चप्पलों से पीटा, पढ़ें पूरी खबर

जिले मे वट सावित्री व्रत के दिन पत्नी ने पति को बीच सड़क पर पीटा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 26 May 2025, 2:32 PM IST
google-preferred

हमीरपुर: जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल रोड पर वट सावित्री व्रत के दिन एक अनूठा मामला सामने आया है। दरअसल सरेआम पत्नी ने पति को चप्पलों से पीट दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, इस खास दिन पर पत्नी अपने पति से नाराज होकर मायके जाने का मन बना रही थी। पति-पत्नी के बीच कोई छोटी-मोटी बात नहीं थी, बल्कि काफी दिनों से दोनों के बीच तनाव चल रहा था। इस तनाव के कारण ही पत्नी ने अपने पति से अलग होकर मायके जाने का फैसला किया।

रास्ता रोककर पत्नी के साथ की मारपीट

जैसे ही पत्नी अपने मायके जाने के लिए निकली, तभी पति ने उसे रास्ते में रोक लिया। पति ने अपने गुस्से पर काबू नहीं रखा और पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। यह घटना उस समय हुई जब पत्नी अपने कदमों से मायके की ओर बढ़ रही थी। मारपीट के दौरान दोनों के बीच हाथापाई हुई, जिससे मौके पर ही माहौल गर्म हो गया। यह पूरा मामला मौदहा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल रोड का है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सालियों को आया जीजा पर गुस्सा

मारपीट की खबर जब आसपास के लोगों को लगी, तो उसकी भनक उसकी सास-ससुर और सालीयों को भी लग गई। पत्नी के साथ हुई इस मारपीट को देख सास-ससुर व सालीयों का गुस्सा भी भड़क उठा। वह अपने जीजा पर गुस्सा होकर विवाद में शामिल हो गईं। इस दौरान सालीयों ने भी अपने जीजा को चप्पलों से पीट डाला। यह सारी घटना इतनी तेज़ और हिंसक थी कि आसपास के लोग भी दंग रह गए।

जमकर धुनकर पुलिस के हवाले किया गया आरोपी

मारपीट की इस घटना के पश्चात लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए आरोपी पति और सालीयों को गिरफ्तार कर लिया। पति को जमकर धुनने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर थाने ले गई। इस घटना में सभी पक्षों को समझाइश दी गई और कार्रवाई की गई।

Location : 

Published :