अमरोहा के खेतों में तेंदुए का हमला: छह लोग घायल, ग्रामीणों ने तेंदुए को पीट-पीटकर मारा

ग्रामीणों ने तेंदुए पर हमला कर उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 7 June 2025, 7:57 PM IST
google-preferred

अमरोहा: जिले के कुतुबपुर हमीदपुर गांव के किसानों के खेतों में तेंदुए ने भयावह हमला किया। शनिवार की सुबह करीब 11 बजे, जब किसान डालचंद सिंह और उनके बच्चे कौकिल खेत पर काम कर रहे थे, उसी समय खेतों से निकले तेंदुए ने पिता-पुत्र पर हमला कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, इस खौफनाक घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के क्षेत्र में शोर मचने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और स्थिति बिगड़ती देख ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। घंटों तक इधर-उधर दौड़ते हुए ग्रामीणों ने तेंदुए पर हमला कर उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

ग्रामीणों का गुस्सा और तेंदुए का अंत

ग्रामीणों ने लाठी-डंडे और रॉड लेकर तेंदुए को घेर लिया। घंटों तक इधर-उधर दौड़ते हुए ग्रामीणों ने तेंदुए पर हमला कर उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटनाक्रम के दौरान ग्रामीणों का गुस्सा इतना भड़क गया कि उन्होंने तेंदुए की हत्या कर दी।

पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची

मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने जांच-पड़ताल शुरू की। घायल लोगों को तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। सर्च और जांच के बाद, वन विभाग की टीम ने तेंदुए की मौत का कारण चोटें बताई। पोस्टमॉर्टम के लिए तेंदुए का शव डीएफओ कार्यालय में रखवाया गया।

तेंदुए की मौत का मामला और गिरफ्तारियां

पुलिस ने जांच के आधार पर, ग्रामीणों की शिकायत के बाद तीन लोगों ग्राम प्रधान बृजेश के भाई राकेश, धर्मवीर और राजू को पकड़कर नौगांवा सादात थाने लाया। लेकिन, जैसे ही ग्रामीणों को पता चला कि तेंदुए की मौत की जिम्मेदारी इन्हीं पर है तो वे एक बार फिर नाराज हो गए। ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर वे थाने पहुंचे और राकेश, धर्मवीर और राजू को छुड़ाकर भगा दिया।

ग्रामीणों का गुस्सा और हंगामा

ग्रामीणों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उन्होंने थाने का घेराव कर लिया। उन्होंने कार्रवाई का विरोध किया और आरोपियों को तुरंत छुड़ाने की मांग की। इस हंगामे के बीच, पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। अंतत ग्रामीण शांत पड़े और अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित किया।

Location : 

Published :