

जिले में दबंगों का खौफ खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
एसपी ऑफिस पहुंचे पीड़ित
मैनपुरी: जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार लगातार दबंगों, भू माफियाओं और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ दबंगों पर कोई लगाम लगी नहीं दिख रही है। बता दें कि कि आए दिन क्षेत्र में दबंगई के कई तरह के मामले सामने आ रहे हैं। जो चिंता का विषय हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, किशनी थाना क्षेत्र के गांव हरचंदपुर निवासी सुखदेव आज अपने आधे सैकड़ा से अधिक समर्थकों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। वे एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह को एक शिकायती पत्र सौंपने आए थे। जिसमें उन्होंने बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता उमाकांत यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित ने लगाया आरोप
शिकायत में सुखदेव ने बताया कि उमाकांत यादव किशनी थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव के निवासी हैं और बीजेपी के कार्यकर्ता भी हैं। वह लगातार उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करवाता रहता है। इसके साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें बदनाम करने और उनके हाथ-पैर काटने जैसी धमकियां देने का भी आरोप लगाया गया है।
सुखदेव के साथ आए लगभग पचास लोग भी मौजूद थे, जिन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्हें भी उमाकांत यादव और उसके समर्थकों द्वारा कई बार धमकाया गया है। उन्होंने डायनामाइट न्यूज पर भरोसा जताते हुए अपने साथ हो रहे अत्याचारों का जिक्र किया।
एसपी ने दिया आश्वासन
पुलिस अधीक्षक सिटी, अरुण कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को जल्द न्याय मिलेगा और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मामले की त्वरित जांच हो।