Lucknow: जेल से एक चौंकाने वाला और सनसनीखेज मामला सामने आया है। 3700 करोड़ रुपये के ऑनलाइन ट्रेडिंग घोटाले का मास्टरमाइंड और हाई-प्रोफाइल कैदी अनुभव मित्तल ने जेल में बंद एक साथी कैदी को फंसाने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक जज को धमकी भरा ईमेल भेज दिया। इस मामले में सबसे आश्चर्यजनक पहलू यह है कि मित्तल ने यह ईमेल लखनऊ पुलिस लाइन में तैनात सिपाही अजय कुमार के मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके भेजा।
ईमेल भेजने की सनसनीखेज योजना
अनुभव मित्तल फरवरी 2017 में 3700 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप में एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया था। जेल में रहते हुए मित्तल ने अपने साथी कैदी आनंदेश्वर अग्रहरि को फंसाने के लिए यह साजिश रची। आनंदेश्वर अग्रहरि अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में दिसंबर 2023 से जेल में बंद हैं। मित्तल और आनंदेश्वर के बीच किसी न किसी कारण से मनमुटाव था, जिसके चलते मित्तल ने हाईकोर्ट के एक जज को धमकी भरा ईमेल भेजने का षड्यंत्र रचा।
Lucknow: डीईएलएड परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़,1 गिरफ्तार
मित्तल ने फर्जी नाम महेंद्र कुमार का इस्तेमाल कर ईमेल में लिखा कि हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के एक जज की हत्या होने वाली है और आरोप लगाया कि आनंदेश्वर अग्रहरि जेल अस्पताल में ड्यूटी के दौरान जज की हत्या की साजिश रच रहा है।
सिपाही के फोन का किया दुरुपयोग
ईमेल भेजने के लिए मित्तल ने सिपाही अजय कुमार का फोन लिया। 4 नवंबर को जब मित्तल को पेशी पर ले जाया गया, तब उसने सिपाही से फोन मांगा। इस दौरान मित्तल ने सिपाही के फोन में नई ईमेल आईडी बनाई और ईमेल तैयार कर उसमें टाइमर सेट किया।
ऑटोमैटिक ईमेल भेजा गया
टाइमर सेट होने की वजह से ईमेल अगले दिन यानी 5 नवंबर को सुबह 8:50 बजे अपने आप जज के पास पहुंच गया। हाईकोर्ट प्रशासन ने तुरंत पुलिस कमिश्नर को सूचित किया, जिसके बाद लखनऊ साइबर सेल और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त जांच शुरू की। जांच में खुलासा हुआ कि ईमेल सिपाही अजय कुमार के फोन से भेजा गया था।
एफआईआर और कानूनी कार्रवाई
जेल चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार ने गोसाईंगंज थाने में कैदी अनुभव मित्तल और लापरवाह सिपाही अजय कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने कहा कि दोनों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Lucknow: एसटीएफ ने दो इनामी बदमाशों को चित्रकूट से ऐसे धरा
अनुभव मित्तल कौन हैं?
अनुभव मित्तल पर 3700 करोड़ रुपये के घोटाले में कुल 324 मुकदमे दर्ज हैं। उनके साथ उनकी पत्नी आयुषी और पिता सुनील मित्तल भी जेल में बंद हैं। जेल प्रशासन ने भी इस गंभीर मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है।

