Gorakhpur: ख़जनी क्षेत्र ढकवा बाजार में पटाखा निर्माण स्थल का SDM ने किया औचक निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

गोरखपुर दीपावली पर्व नजदीक आने के साथ ही जिले में पटाखों के निर्माण, भंडारण और बिक्री पर प्रशासनिक सतर्कता बढ़ा दी गई है। अचानक पहुंचे एसडीएम ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों और मालिक से निर्माण प्रक्रिया, सुरक्षा मानकों तथा लाइसेंस से संबंधित दस्तावेजों की जानकारी ली।

गोरखपुर: दीपावली पर्व नजदीक आने के साथ ही जिले में पटाखों के निर्माण, भंडारण और बिक्री पर प्रशासनिक सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में सोमवार को खजनी तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा ढकवा बाजार में स्थित पटाखा निर्माण स्थल का उपजिलाधिकारी खजनी राजेश प्रताप सिंह व क्षेत्राधिकारी शिल्पा कुमारी ने औचक निरीक्षण किया। अचानक पहुंचे एसडीएम ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों और मालिक से निर्माण प्रक्रिया, सुरक्षा मानकों तथा लाइसेंस से संबंधित दस्तावेजों की जानकारी ली।

सुरक्षा मानकों का पालन काफी हद तक सही

जानकारी के मुताबिक, निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने पाया कि गांव के बाहरी हिस्से में तालाब के किनारे स्थित स्थल पर पटाखों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। परिसर में सुरक्षा मानकों का पालन काफी हद तक सही पाया गया। मौके पर फायर किट, रेत की बाल्टियाँ और प्राथमिक उपचार सामग्री उपलब्ध थी। निर्माण कार्य में महिलाएँ और पुरुष दोनों सक्रिय रूप से लगे हुए थे, जबकि उत्पादन स्थल खुले और हवादार स्थान पर स्थित था।

UP Crime: गोरखपुर में पैसा दोगुना करने के नाम पर ठगी करने वाला इनामिया गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

निगरानी करने के निर्देश

फिर भी एसडीएम राजेश प्रताप सिंह ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में नाबालिग या अप्रशिक्षित व्यक्ति को पटाखा निर्माण या विस्फोटक सामग्री के संपर्क में नहीं आने दिया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित लाइसेंस रद्द कर कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने संबंधित क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक और थाना प्रभारी को भी नियमित रूप से स्थल की निगरानी करने के निर्देश दिए।

प्रशासन पूरी तरह सतर्क

मौके पर यह भी स्पष्ट हुआ कि स्थल पर छुरछुरी, रॉकेट, अनार और चकरी जैसी सामान्य आतिशबाजी सामग्री का निर्माण किया जा रहा था। कार्यरत लोगों ने बताया कि पूरा कार्य अधिकृत लाइसेंसधारी दयाशंकर दुबे पुत्र गंगा प्रसाद दुबे निवासी ढकवा बाजार की देखरेख में चल रहा है। एसडीएम ने कहा कि पर्व के दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे केवल लाइसेंसधारी प्रतिष्ठानों से ही पटाखे खरीदें और सुरक्षा नियमों का पालन करें।

UP Crime: गोरखपुर में पैसा दोगुना करने के नाम पर ठगी करने वाला इनामिया गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

औचक निरीक्षण की इस कार्रवाई से क्षेत्र के अन्य पटाखा निर्माताओं और भंडारणकर्ताओं में भी हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिया है कि बिना अनुमति या सुरक्षा मानकों के विपरीत चल रहे किसी भी निर्माण स्थल पर अब सख्त कार्रवाई होगी।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 13 October 2025, 5:11 PM IST