Site icon Hindi Dynamite News

Auraiya News: पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार, जानिए किस तरीके से जिले में मचाया हुआ था आतंक

औरैया पुलिस के हाथों बड़ी सफलता लगी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Asmita Patel
Published:
Auraiya News: पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार, जानिए किस तरीके से जिले में मचाया हुआ था आतंक

औरैया: जनपद में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के अंतर्गत आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और थाना दिबियापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने एक मुठभेड़ के दौरान दो शातिर चेन स्नेचरों को गिरफ्तार किया।

तड़के सुबह हुई मुठभेड़

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ आज सुबह लगभग 02:20 बजे ग्राम उमरसाना तिराहा मोड़ के पास हुई। पुलिस टीम नियमित चेकिंग अभियान चला रही थी तभी दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने की कोशिश की गई। खुद को घिरा हुआ देख अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी घायल हो गए और उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

चेन स्नेचिंग की पुरानी घटना से जुड़ा है मामला

पकड़े गए दोनों अभियुक्त हाल ही में थाना दिबियापुर क्षेत्रान्तर्गत ककोर बम्बा पर बने स्विमिंग पुल के पास एक महिला के साथ हुई चेन स्नेचिंग की घटना में शामिल थे। पुलिस को इनकी काफी समय से तलाश थी और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई।

प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया

मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपी पुलिस की गोली से घायल हो गए। जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल चिचौली में प्राथमिक उपचार हेतु भेजा गया। डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत स्थिर है और उपचार जारी है। पुलिस गिरफ्तारी के बाद इनसे पूछताछ कर रही है। जिससे अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।

पुलिस अधीक्षक ने टीम को दी बधाई

इस सफल कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर ने संयुक्त टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जनपद में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। संभावना है कि इनके तार और भी कई घटनाओं से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस अधिनियम के तहत आगे की विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Exit mobile version