

एक्सप्रेस-वे पर किसी ने दो माह के एक नवजात शिशु को झाड़ियों में फेंक दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास खबर
एक्सप्रेस वे पर फेंका गया दो माह का बच्चा
उन्नाव: जिले में मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। बेहटा मुजावर क्षेत्र के पास स्थित एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन के नजदीक दो माह का एक नवजात शिशु झाड़ियों में फेंका हुआ मिला।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, यह हृदय विदारक दृश्य तब सामने आया जब एक ट्रक ड्राइवर ने झाड़ियों के पास कुछ हलचल देखी और पास जाकर देखा तो उसे एक बच्चा पड़ा मिला।
ट्रक ड्राइवर ने दिखाई सतर्कता
ट्रक चालक ने इंसानियत का परिचय देते हुए तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। उसने बताया कि वह जैसे ही माइल स्टोन के पास रुका तो उसे झाड़ियों में कुछ अजीब हरकत दिखी। पास जाकर देखा तो नवजात बच्चा जीवित था, लेकिन सहमा और रोता हुआ पड़ा था। ट्रक ड्राइवर की तत्परता ने बच्चे की जान बचा दी।
सूचना पर PRV पुलिस मौके पर पहुंची
सूचना मिलते ही पीआरवी 112 पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और नवजात को झाड़ियों से सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस जवानों ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए तुरंत बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टरों ने बच्चे को पूरी तरह स्वस्थ बताया है।
लखनऊ शिशु गृह भेजा गया बच्चा
स्वास्थ्य जांच के बाद प्रशासन ने बच्चे को आगे की देखभाल के लिए लखनऊ स्थित शिशु गृह (चाइल्ड होम) भेज दिया है। बाल कल्याण समिति के निर्देश पर बच्चे को कानूनी प्रक्रिया के तहत सुरक्षित आश्रय स्थल पर भेजा गया, जहां उसकी उचित देखभाल की जाएगी।
पुलिस कर रही है जांच
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक्सप्रेस-वे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि बच्चे को वहां किसने और कब फेंका। पुलिस का मानना है कि यह घटना रात या तड़के की हो सकती है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। सभी ने इस अमानवीय कृत्य की निंदा करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।