गोरखपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा बरामद

गोरखपुर में पुलिस ने एक बार फिर नशे के तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। तीन आरोपियों से 3 कुन्तल 08 किलो गांजा बरामद किया गया है। यह कार्रवाई एक बड़े नशे के तस्करी नेटवर्क को खत्म करने की दिशा में अहम कदम साबित हुई है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 5 November 2025, 7:19 PM IST

Gorakhpur: जिले में नशे के अवैध कारोबार को रोकने के लिए पुलिस ने एक बार फिर सख्त कदम उठाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के मार्गदर्शन में मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, थाना बड़हलगंज, एएनटीएफ टीम गाजीपुर और आबकारी विभाग गोरखपुर की संयुक्त टीम ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 03 कुन्तल 08 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान अमन तिवारी उर्फ सोनू तिवारी, सुमन्त तिवारी और मिथिलेश तिवारी के रूप में हुई है। यह सभी तस्कर गाजीपुर और बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक मोटरसाइकिल, 46,520 रुपये नगद, चार मोबाइल फोन और एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी बरामद हुआ है।

गोरखपुर में सामूहिक विवाह विवाद, यूट्यूबर को थप्पड़ मारने पर बिगड़ी बात; जानें फिर पुलिस ने क्या किया

माफिया की बड़ी सप्लाई लाइन का खुलासा

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि यह गिरोह प्रदेश और पड़ोसी राज्यों में नशे की बड़ी सप्लाई लाइन चला रहा था। मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की और तीन तस्करों को दबोच लिया। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह न केवल गोरखपुर बल्कि उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों और आसपास के राज्यों में मादक पदार्थों की तस्करी करता था।

विशेष अभियान और पुलिस कार्रवाई

यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई है। थाना बड़हलगंज में इस संबंध में मु0अ0सं0 634/2025 संख्या से मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के बाद, उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि नशे का अवैध व्यापार समाज के लिए अभिशाप है और इसे समाप्त करने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

रात की खामोशी में कौन आया था? गोरखपुर में महिला की मौत से पुलिस परेशान, कब होगा खुलासा?

पुलिस टीम की तत्परता और सफलता

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एएनटीएफ गाजीपुर के प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र नाथ सिंह, उप निरीक्षक समी अशरफ शेख, थानाध्यक्ष बड़हलगंज चन्द्रभान सिंह, और चौकी प्रभारी आदित्य उपाध्याय सहित पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम शामिल थी। यह टीम बहुत ही योजनाबद्ध तरीके से तस्करों को पकड़ने में सफल रही। पुलिस विभाग की इस बड़ी कार्रवाई से तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है और उनका नेटवर्क कमजोर हो गया है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 5 November 2025, 7:19 PM IST