Mainpuri News: फोटो स्टूडियो में चोरी की घटना का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

फोटो स्टूडियो में चोरी करने वाले चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 6 June 2025, 1:19 PM IST
google-preferred

मैनपुरी: कुरावली थाना क्षेत्र के गांव सोनई में स्थित एक फोटो स्टूडियो में 27 मार्च 2025 को ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चोरों की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की। आखिरकार, तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई और पुलिस ने चोरी के मामले का पर्दाफाश किया।

चोरी की घटना का विवरण

गांव सोनई में स्थित एक फोटो स्टूडियो में चोरों ने 27 मार्च की रात को ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। स्टूडियो से कई महत्वपूर्ण सामान चोरी हो गए थे। जिससे दुकान के मालिक को भारी नुकसान हुआ। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम गठित की और मामले की जांच शुरू की।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

थाना पुलिस ने चोरी के मामले की गंभीरता को देखते हुए छापेमारी शुरू की। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की गई और इसके बाद पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर दबिश दी। छानबीन के दौरान तीन मुख्य आरोपी गिरफ्तार किए गए, जिन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

गिरफ्तार आरोपी और बरामद सामान

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास ने प्रेसवार्ता में बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी में इस्तेमाल किए गए सामान सहित अन्य महत्वपूर्ण सामग्री भी बरामद की गई।
1. हृदेश पुत्र योगेंद्र सिंह (ग्राम बाबड़ा, थाना कोतवाली देहात, एटा)
2. सत्यभान पुत्र रायसिंह (ग्राम रावलपुर, थाना कुरावली, मैनपुरी)
3. अनिल कुमार पुत्र राजेश (ग्राम बाबड़ा, थाना कोतवाली देहात, एटा)
इनके पास से दो मोबाइल फोन, एक सैमसंग एलईडी टीवी, एक लैपटॉप, साउंड बॉक्स और डाटा केबल भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने चोरी के सामान को बरामद कर लिया और आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की।

पुलिस का बयान

एसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने कहा कि यह कार्रवाई पुलिस की कड़ी मेहनत और टीमवर्क का परिणाम है। तीनों आरोपी चोर सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से पहचान में आए थे, जिससे उनकी गिरफ्तारी आसान हो गई। पुलिस ने पूरी घटना का खुलासा कर दिया है और यह सिद्ध कर दिया कि अपराधियों के खिलाफ कानून सख्ती से काम करता है।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 6 June 2025, 1:19 PM IST

Advertisement
Advertisement