मैनपुरी में किशोरी की नृशंग हत्या, आरोपी मामा फरार, पुलिस जांच में जुटी

मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र में एक किशोरी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। किशोरी अपने मामा के घर राम बारात देखने गई थी, जहां उसे गला दबाकर मारा गया। पुलिस ने आरोपी मामा के खिलाफ मामला दर्ज कर फरारी के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 29 September 2025, 11:35 AM IST
google-preferred

Mainpuri: मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय किशोरी की हत्या का मामला सामने आया है। यह घटना उस समय घटी जब किशोरी राम बारात देखने अपने मामा के घर गई थी। उसकी हत्या का आरोप उसके मामा पर ही लगाया गया है। पुलिस अब इस नृशंस हत्या के मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी मामा मोनपाल फरार हो गया है।

राम बारात देखने गई थी युवती

मृतक किशोरी का नाम कौशिकी था, जो नगला केहरी गांव की रहने वाली थी। वह 16 वर्ष की थी और अपने घर से कुछ दूर स्थित अपने मामा के घर राम बारात देखने गई थी। रात 9:30 बजे तक जब वह घर वापस नहीं आई तो मामा मोनपाल ने परिजनों को सूचना दी कि कौशिकी अपने आभूषण लेकर गायब हो गई है।

जांच में जुटी पुलिस

मृतका के भाई ने जब शव की पहचान की तो उसकी गले में चोटों के निशान पाए गए और शरीर पर भी अन्य चोटों के निशान थे। उसने अपनी मां पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह साफ-साफ पता चला कि किशोरी की गला दबाकर हत्या की गई थी।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ग्रामीण राहुल मिठास, सीओ करहल अजय चौहान और थाना प्रभारी महराज सिंह भाटी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घटनास्थल पर सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी मोनपाल की गिरफ्तारी के लिए दो विशेष टीमों का गठन किया है। हालांकि, मामा मोनपाल फरार हो गया है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।

पुलिस का बयान

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट हुआ है कि किशोरी को गला दबाकर मारा गया था, लेकिन अन्य किसी प्रकार की हिंसा या दुष्कर्म जैसी स्थिति नहीं थी। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज, किशोरी के परिवार और गांव के लोगों से बयान लेकर मामले की गहन जांच कर रही है। थाना प्रभारी महराज सिंह भाटी ने कहा कि यह एक बेहद जघन्य अपराध है, और पुलिस उसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। पुलिस इस घटना के सारे पहलुओं की जांच कर रही है और असली कारण जल्द ही सामने आ जाएगा।

Location : 
  • Manpuri

Published : 
  • 29 September 2025, 11:35 AM IST