

धर्मानगर क्षेत्र के टिबड़ी इलाके में रहने वाले एक युवक ने अपनी मंगेतर से वीडियो कॉल पर बात करते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान नवीन के रूप में हुई है, जो हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र की एक कंपनी में कार्यरत था।
युवक ने किया सुसाइड
Haridwar: हरिद्वार में सोमवार को हुई एक दर्दनाक घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। धर्मानगर क्षेत्र के टिबड़ी इलाके में रहने वाले एक युवक ने अपनी मंगेतर से वीडियो कॉल पर बात करते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान नवीन के रूप में हुई है, जो हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र की एक कंपनी में कार्यरत था।
जानकारी के अनुसार, नवीन की सगाई लगभग तीन वर्ष पहले युवती से हुई थी। पिछले कुछ समय से दोनों के बीच आपसी विवाद चल रहा था। रविवार रात दोनों के बीच फोन पर लंबी बातचीत हुई और सोमवार सुबह भी वीडियो कॉल पर बातचीत के दौरान विवाद गहराने लगा। इसी बीच अचानक नवीन ने कमरे में लगे पंखे से फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पूरी घटना उसकी मंगेतर की आंखों के सामने घटित हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वीडियो कॉल में युवती युवक को रोकने का कोई प्रयास करती नजर नहीं आई। यह पहलू अब पुलिस जांच का विषय बन गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला मानसिक तनाव और आपसी विवाद से जुड़ा हुआ लग रहा है। युवक के मोबाइल और वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग को भी जब्त कर लिया गया है, ताकि वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके। साथ ही, युवती से भी पूछताछ की जाएगी।
घटना से इलाके में मातम पसर गया है। नवीन के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोग इसे बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना बता रहे हैं। हरिद्वार जैसे धार्मिक शहर में लाइव वीडियो कॉल पर हुई आत्महत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल रिकॉर्डिंग की जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा। फिलहाल मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।