संभल में इंग्लिश मीडियम स्कूल में मिला संदिग्ध सामान, संचालक नहीं दे सका स्पष्ट जवाब

प्रशासनिक टीम को एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में संदिग्ध सामग्री मिली। मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 22 June 2025, 7:47 PM IST
google-preferred

संभल: चंदौसी थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगंज इलाके में शनिवार को नगर पालिका की लगभग छह बीघा सरकारी भूमि से अवैध कब्ज़ा हटाने की कार्रवाई के दौरान एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक टीम को एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में संदिग्ध सामग्री मिली, जिसे लेकर अधिकारियों ने तत्काल जांच के आदेश दे दिए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक एसडीएम विनय मिश्रा और क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज चौधरी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। कार्रवाई के तहत नगर पालिका की जमीन पर अवैध रूप से बने रजा-ए-मुस्तफा मस्जिद के एक हिस्से को खाली कराया गया। इसके साथ ही मस्जिद के चारों ओर बने 34 अवैध निर्माणों को चिन्हित कर उनके निवासियों को जल्द मकान खाली करने का अल्टीमेटम भी दिया गया।

स्कूल में मिला संदिग्ध दृश्य

इसी कार्रवाई के दौरान टीम की नजर पास ही स्थित एक इंग्लिश मीडियम स्कूल पर पड़ी, जो नगर पालिका की जमीन पर बना हुआ है। जब टीम ने स्कूल का गेट खुलवाया, तो अंदर का दृश्य देख सभी अधिकारी और मीडिया कर्मी स्तब्ध रह गए। क्लासरूम में जगह-जगह किराने का सामान फैला हुआ था, जबकि एक कमरे में गोबर जैसी वस्तु पाई गई।

संचालक नहीं दे सका स्पष्ट जवाब

स्कूल संचालक को मौके पर बुलाकर जब पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि हाल ही में बकरीद पर जानवर की कुर्बानी दी गई थी। हालांकि, संचालक पूछताछ के दौरान स्पष्ट जवाब नहीं दे सका और स्थिति संदेहास्पद बनी रही।

लैब जांच के आदेश

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सीओ अनुज चौधरी और एसडीएम विनय मिश्रा ने मौके पर मिली गोबर जैसी वस्तु की फॉरेंसिक लैब जांच के आदेश दे दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अवैध निर्माणों पर कार्रवाई जारी

सीओ अनुज चौधरी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि “सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी लोग इसमें शामिल पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

फिलहाल, स्कूल संचालक से पूछताछ जारी है और पूरा मामला प्रशासन की निगरानी में है। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि नगर पालिका की जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

Location : 

Published :