उन्नाव में महिला की संदिग्ध मौत, पुलिस की हिरासत में पति, परिवार में खलबली

महिला की मौत समाज में बढ़ते प्रेम विवाह और पारिवारिक टकराव की एक संपूर्ण तस्वीर को उजागर करती है। घटना की गहन जांच, मेडिकल रिपोर्ट और परिजनों एवं गांव वालों के बयानों के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 5 July 2025, 8:21 PM IST
google-preferred

Unnao News: उन्नाव जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत असत मोहिउद्दीनपुर गांव में शनिवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, महिला की मौत ने स्थानीय लोगों एवं परिवार में उत्सुकता और डर दोनों फैला दिए।

कोर्ट मैरिज और प्रेम प्रसंग का खुलासा

जानकारी के अनुसार, मृतका ने लगभग दो माह पहले एक मुस्लिम युवक के साथ कोर्ट मैरिज की थी। परिवार ने इस शादी को स्वीकार नहीं किया, जिसके कारण प्रेमी जोड़े के बीच मनोवैज्ञानिक तनाव और पारिवारिक असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।

आज सुबह मिली दर्दनाक घटना

शनिवार की सुबह, महिला को उसके घरवालों ने बेहोशी की अवस्था में पाया, जिसे तुरंत बंदरमऊ सीएचसी ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक मेडिकल रिपोर्ट में कोई स्पष्ट चोट के निशान नहीं पाए गए, लेकिन शरीर पर कुछ गहरे दबाव-चिन्ह और नीले निशान देखे गए।

पति को पुलिस ने हिरासत में लिया

घटना के बाद पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि प्रेम प्रसंग और कोर्ट मैरिज से उत्पन्न तनाव इस मौत के पीछे एक मुख्य वजह हो सकती है। यदि आवश्यक हुआ तो डीडीआर और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर और भी जाँच की जाएगी।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

मृतका का परिवार पुलिस से हत्या की आशंका जताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहा है। परिवार ने पुलिस से अनुरोध किया है कि मृत्यु की सच्चाई सामने लाते हुए जिम्मेदारों को गिरफ्तार किया जाए।

पुलिस ने ही रखा प्राथमिक जांच का ढांचा

बांगरमऊ थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान कोई अवैध गतिविधि के संकेत मिले हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी पति और अन्य संदिग्ध लोगों से पूछताछ जारी है। साथ ही पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारण का पता लगाने का प्रयास चल रहा है।

Location : 

Published :