हिंदी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में जनपद राज करन नय्यर में बाल संरक्षण व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से विशेष किशोर पुलिस इकाई (SJPU) एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHT) की मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक आयोजित की गई।
SJPU और AHT की मासिक समीक्षा बैठक
Gorakhpur: गोरखपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में जनपद राज करन नय्यर में बाल संरक्षण व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से विशेष किशोर पुलिस इकाई (SJPU) एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHT) की मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक आयोजित की गई। यह बैठक 18 दिसंबर 2025 को रिजर्व पुलिस लाइन स्थित व्हाइट हाउस सभागार में पुलिस अधीक्षक अपराध की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में सभी थाना प्रभारियों और संबंधित अधिकारियों को किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 74 का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस धारा के तहत किसी भी बच्चे की पहचान, नाम, फोटो अथवा अन्य विवरणों का सार्वजनिक रूप से खुलासा प्रतिबंधित है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं होगी।
Gorakhpur News: दहेज की बलि चढ़ी शादी, 10 लाख नकद की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की पिटाई
कानून से संघर्षरत बच्चों के मामलों में विशेष किशोर पुलिस इकाई (SJPU) और बाल कल्याण पुलिस अधिकारी (CWPO) की भूमिका और जिम्मेदारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही पाक्सो एक्ट के अंतर्गत दर्ज प्रत्येक मामले में बाल कल्याण समिति (CWC) के समक्ष शत-प्रतिशत रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने के लिए बाल कल्याण अधिकारियों एवं थानों के मुंशीगण को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान अनुसंधान एवं अभियोजन की गुणवत्ता सुधारने, विवेचकों के समक्ष आ रही व्यावहारिक समस्याओं, उनके त्वरित निस्तारण तथा विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय पर विशेष जोर दिया गया। बाल श्रम, भिक्षावृत्ति और मानव तस्करी जैसे गंभीर अपराधों की रोकथाम के लिए प्रभावी रणनीति अपनाने और पीड़ित बच्चों के पुनर्वास को प्राथमिकता देने की बात कही गई।
Gorakhpur: रेलवे में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरफ्तार, ऐसे करता था धोखाधड़ी
इस महत्वपूर्ण बैठक में बाल कल्याण समिति की सदस्य श्रीमती वंदना सिंह और डॉ. जय प्रकाश आर्य, श्रम विभाग से संदीप कुमार, उपकारापाल जिला कारागार श्रीमती अमिता श्रीवास्तव, अभियोजन कार्यालय से मनोज कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता योगेन्द्र कुमार गौड़, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. ए.के. सिंह, एसएसबी, आरपीएफ, जीआरपी, डीसीआरबी प्रभारी विवेक सहित विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी थानों के बाल कल्याण अधिकारी, थाना AHT के प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार और समस्त स्टाफ ने बैठक में सहभागिता की।
अधिकारियों ने दोहराया कि बच्चों की सुरक्षा, उनके अधिकारों की रक्षा और मानव तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण गोरखपुर पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और इसके लिए सभी संबंधित विभागों को समन्वय के साथ कार्य करना होगा।