Bihar News: महावीरी झंडा जुलूस पर पथराव से मचा बवाल, पुलिसकर्मी सहित दर्जनों घायल

जब महावीरी झंडा का जुलूस मस्जिद के पास से गुजर रहा था, तब स्थानीय पुलिस की ओर से ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही थी। तभी एक छत पर मौजूद कुछ लोगों ने पहले ड्रोन कैमरे पर पत्थर फेंका और उसके बाद सीधे जुलूस पर पथराव शुरू कर दिया। कुछ ही पलों में माहौल हिंसक हो गया और दोनों पक्षों में लाठी-डंडे भी चलने लगे।

    The liveblog has ended.

    LIVE NEWS & UPDATES

    • 01 Aug 2025 12:24 AM (IST)

      पहले दिन का खेल समाप्त: 204 पर भारत के 6 विकेट, करुण नायर ने 9 साल बाद जड़ा अर्धशतक

      लंदन के ओवल मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट का पहला दिन उतार-चढ़ाव भरा रहा। जहां एक ओर इंग्लैंड की गेंदबाजी ने भारतीय टॉप ऑर्डर को लगातार झटके दिए, वहीं दूसरी तरफ करुण नायर ने लंबे इंतजार के बाद शानदार वापसी करते हुए टीम को संभालने की जिम्मेदारी उठाई। स्टंप्स तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक करुण नायर 52 और वॉशिंगटन सुंदर 19 रन बनाकर नाबाद लौटे।

Bihar News: राजेपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत मीनापुर प्रखंड में गुरुवार दोपहर महावीरी झंडा जुलूस के दौरान सांप्रदायिक तनाव का माहौल बन गया। मस्जिद के समीप छत पर पूर्व से घात लगाए बैठे कुछ लोगों ने अचानक जुलूस पर पथराव कर दिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। घटना में थानाध्यक्ष सहित आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी और जुलूस में शामिल कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हालात को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है।

छत से पहले ड्रोन पर, फिर जुलूस पर हुआ पथराव

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब महावीरी झंडा का जुलूस मस्जिद के पास से गुजर रहा था, तब स्थानीय पुलिस की ओर से ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही थी। तभी एक छत पर मौजूद कुछ लोगों ने पहले ड्रोन कैमरे पर पत्थर फेंका और उसके बाद सीधे जुलूस पर पथराव शुरू कर दिया। कुछ ही पलों में माहौल हिंसक हो गया और दोनों पक्षों में लाठी-डंडे भी चलने लगे।

पुलिसकर्मी और जुलूस में शामिल लोग घायल

पथराव की इस घटना में थानाध्यक्ष राधेश्याम के सिर में गंभीर चोट आई है। इसके अलावा आधा दर्जन पुलिसकर्मी और महावीरी जुलूस में शामिल लगभग 22 लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची सीएचसी मीनापुर की मेडिकल टीम ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। टीम का नेतृत्व कर रहे चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संदीप कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से घायल आधा दर्जन लोगों को एसकेएमसीएच (श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) रेफर किया गया है।

उच्च अधिकारियों ने किया कैंप, स्थिति पर नजर

घटना के तुरंत बाद जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर कैंप कर लिया। एसएसपी सुशील कुमार, ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर, एसडीएम श्रेया श्री, डीएसपी वेस्ट वन सुचित्रा कुमारी, बीडीओ अरविंद गुप्ता सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की।

विधायक और जनप्रतिनिधियों ने कराया शांति बहाल

घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया था। लेकिन स्थानीय विधायक डॉ. अरुण कुमार सिंह और प्रमुख प्रतिनिधि राजेश सिंह ने आक्रोशित ग्रामीणों से बात कर शांति बनाए रखने की अपील की। अधिकारियों के साथ मिलकर उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को सामान्य किया।

मजिस्ट्रेट तैनात, क्षेत्र में भारी पुलिस बल

एसडीएम श्रेया श्री ने घटनास्थल पर मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस बल भेजने के आदेश दिए। फिलहाल क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। संवेदनशील इलाकों में लगातार गश्ती हो रही है और ड्रोन से निगरानी भी जारी है।

एसएसपी बोले - "हमलावरों की पहचान कर होगी सख्त कार्रवाई"

एसएसपी सुशील कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा, "महावीरी झंडा जुलूस के दौरान एक छत से अचानक पथराव किया गया। इससे माहौल बिगड़ा। पूरे जुलूस की वीडियोग्राफी कराई गई थी, जिससे हमलावरों की पहचान की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और इलाके में पर्याप्त पुलिस बल तैनात है।"

Location : 
  • Muzaffarpur

Published : 
  • 31 July 2025, 11:33 PM IST