

सिद्धार्थनगर के जोगिया कोतवाली क्षेत्र में गांव के पास बहने वाली बूढ़ी राप्ती नदी में नहाने गए तीन युवक डूबे, पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नदी में डूबने से युवक की मौत
सिद्धार्थनगर: यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के जोगिया कोतवाली क्षेत्र में कान्हें कुसुम गांव के पास शुक्रवार को एक बेहद दुखद और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहां गांव के पास बहने वाली बूढ़ी राप्ती नदी में नहाने गए तीन युवक डूब गए।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, इनमें से एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दो अन्य की तलाश अब भी जारी है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना दोपहर के समय की है जब गांव के रहने वाले 17 वर्षीय जमाल पुत्र रहीस अपने परिचित मजदूरों सद्दाम (30 वर्ष) पुत्र नत्थू और साहेब (19 वर्ष) पुत्र कुर्बान के साथ बूढ़ी राप्ती नदी में नहाने गया था। सद्दाम और साहेब बिहार के बेतिया जिले के बरगदवा थाना क्षेत्र के निवासी हैं और नूर मोहम्मद नामक एक ठेकेदार के अधीन निर्माण कार्य में लगे हुए थे। ये दोनों कुछ समय से कान्हें कुसुम गांव में रहकर मजदूरी कर रहे थे।
वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार, तीनों युवक नदी में नहा रहे थे, तभी अचानक जमाल गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने की कोशिश में सद्दाम और साहेब भी नदी में उतर गए, लेकिन अफसोस की बात है कि तीनों ही पानी के तेज बहाव में बह गए और डूब गए। उनके साथ मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत गांव के लोगों को जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए।
दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही जोगिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार मिश्र अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। काफी मशक्कत के बाद सद्दाम का शव बरामद कर लिया गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, जमाल और साहेब की तलाश देर शाम तक जारी रही, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया।
पुलिस अधिकारी अनूप कुमार मिश्र ने बताया कि गोताखोरों की सहायता से दोनों युवकों की खोजबीन लगातार चल रही है और उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें भी ढूंढ लिया जाएगा। इस हादसे से गांव में मातम पसरा हुआ है और मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।