

जिले में धोखाधड़ी के अपराधों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे पुलिस अभियान में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लोन हड़पने वाली महिला गिरफ्तार
गोरखपुर: जिले में धोखाधड़ी के अपराधों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे पुलिस अभियान में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली की पुलिस टीम ने एक वांछित अभियुक्ता नीतू देवी को गिरफ्तार किया है। नीतू पर कूटरचित दस्तावेजों के जरिए बैंक से धोखाधड़ी कर लोन हड़पने का गंभीर आरोप है
डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट अनुसार दिनांक 06 नवंबर 2023 को नीतू देवी और अन्य अभियुक्तों ने मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए और किसी अन्य व्यक्ति की बीमा पॉलिसी का विवरण बैंक में जमा कर धोखे से लोन पास करा लिया। इस सनसनीखेज धोखाधड़ी की शिकायत मिलने पर कोतवाली थाने में मुकदमा संख्या 0373/2023 दर्ज किया गया, जिसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 420, 467, 468, 471, 406 और 120 के तहत मामला पंजीकृत हुआ।
डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट अनुसारगिरफ्तार महिला का नाम नीतू देवी है, जो राजवीर की पत्नी और गोरखपुर के नरसिंहपुर, ठाकुरद्वारा के पास मकान नंबर C/164/101 की निवासी है। पुलिस ने इसे धोखाधड़ी के इस मामले में मुख्य आरोपियों में से एक माना है।
कोतवाली थाने के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवराज सिंह, उपनिरीक्षक आकाश सिंह, महिला उपनिरीक्षक संध्या मौर्या और कांस्टेबल ब्रम्हानंद कुमार की टीम ने सघन छानबीन के बाद नीतू देवी को धर दबोचा। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य संलिप्त अभियुक्तों की तलाश में जुट गई है।
गिरफ्तार अभियुक्ता के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि आम जनता का विश्वास बैंकिंग व्यवस्था पर बना रहे।पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए बैंक से लोन लेने की कोशिश की थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला को हिरासत में लिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले में और लोगों की संलिप्तता की जांच कर रही है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और वित्तीय अपराधों से बेहद सख्ती से निपटा जाएगा।