Sambhal Crime News: मामूली कहासुनी ने लिया हिंसक रूप, घायलों की हालत नाजुक; जानें पूरा मामला

संभल में मामूली कहासुनी ने हिंसक झगड़े का रूप ले लिया। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 23 June 2025, 6:48 PM IST
google-preferred

संभल: संभल जिले के हयातनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरायतरीन मोहल्ला बारादरी में सोमवार को एक मामूली कहासुनी ने हिंसक झगड़े का रूप ले लिया। इस झगड़े में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक घटना उस समय हुई जब मोहल्ला निवासी बिलाल अपने रिश्तेदार जुनैद के साथ क्षेत्र से गुजर रहा था। उसी दौरान रास्ते में मौजूद गटुआ रफीक, ठाकुर और शफीक ने उन्हें रोका और बिना किसी कारण के अपशब्द कहने लगे। जब बिलाल और जुनैद ने इसका विरोध किया, तो तीनों आरोपियों ने लाठी-डंडों से दोनों पर हमला कर दिया।

हमला का प्रयास

मारपीट की सूचना मिलते ही बिलाल के पिता अतीक मौके पर पहुंचे और झगड़ा शांत कराने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उन पर भी हमला करने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी मुश्किल से हालात पर काबू पाया गया और घायल युवकों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

निगरानी में पीड़ित

डॉक्टरों ने बताया कि दोनों युवकों के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं और उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। अस्पताल प्रशासन ने तुरंत इलाज शुरू कर दिया है और पीड़ितों को निगरानी में रखा गया है।

आरोपियों के खिलाफ तहरीर

पीड़ित बिलाल के पिता अतीक ने हयातनगर थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। हयातनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता बरती जा रही है और हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है।

शीघ्र गिरफ्तारी की मांग

स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद आक्रोश व्याप्त है और वे आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं, पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि छोटी-छोटी कहासुनी किस तरह गंभीर हिंसक घटनाओं में बदल सकती हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।

Location : 

Published :