Road Acccident: संभल में बेकाबू ट्रक ने मचाया तांडव, क्षेत्र में मचा हड़कंप

बेकाबू ट्रक ने जबरदस्त कहर बरपाया। जिससे एक लोग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 24 May 2025, 1:04 PM IST
google-preferred

संभल: जनपद में एक बेकाबू ट्रक ने जबरदस्त कहर बरपाया। तेज रफ्तार ट्रक ने पहले चौधरी सराय क्षेत्र में एक राहगीर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद ट्रक ने दो कारों और दो बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस भीषण हादसे में कुल पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर होने के चलते उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,ट्रक चौधरी सराय से सरायतरीन की ओर जा रहा था, तभी रास्ते में अनियंत्रित होकर पहले एक पैदल चल रहे राहगीर को रौंद डाला। इस टक्कर में राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक ने अपनी रफ्तार नहीं रोकी और आगे बढ़ते हुए दो कारों को जोरदार टक्कर मारी। इनमें से एक कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसे के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई और मौके पर अफरा-तफरी फैल गई।

चालक मौके से फरार

ट्रक यहीं नहीं रुका, बल्कि लगभग दो किलोमीटर दूर सरायतरीन इलाके में भी एक बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को सरायतरीन में रोक लिया और उसके हेल्पर को हिरासत में ले लिया है, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश में पुलिस की दो टीमें जुटी हुई हैं।

इलाके में मचा हड़कंप

बेकाबू ट्रक के कहर से इलाके में हड़कंप मच गया है। दो थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करने में लगी रही। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने एक की हालत नाजुक बताई है।

ट्रक चालक के गिरफ्तारी उठी मांग

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की गति पर नियंत्रण न होने की वजह से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस हादसे के बाद लोगों में रोष व्याप्त है और वे ट्रक चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हादसे की पूरी तस्वीर सामने लाई जा सके। प्रशासन ने मृतक के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

Location : 

Published :