मऊआइमा थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में मंगलवार रात हिस्ट्रीशीटर अफसार अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अफसार अहमद पर गोली से हमला करने वाले बदमाश मौके से फरार हो गए, और पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स: इंटरनेट)
Prayagraj: जिले के मऊआइमा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कंचनपुर में मंगलवार की रात हिस्ट्रीशीटर अफसार अहमद (48) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक पर तीन गोलियां चलाई गईं, जिनमें एक गोली उसके पैर, पेट और सिर में लगी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मऊआइमा पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अफसार अहमद मूल रूप से प्रतापगढ़ जिले के थाना देल्हूपुर क्षेत्र के गांव जद्दोपुर का निवासी था। वह अपने ससुराल मऊआइमा के मरखामऊ में रहता था और उस पर कई गंभीर अपराधों का आरोप था। अफसार को पिछले साल ही प्रतापगढ़ से जिला बदर किया गया था। इसके अलावा, उसके खिलाफ 10 से ज्यादा एफआईआर दर्ज थीं, जिनमें हत्या, हत्या की कोशिश और अन्य संगीन मामले शामिल थे।
नोएडा से गंगा एक्सप्रेसवे होगा 74 किमी कनेक्ट, इन गांवों की जाएगी जमीन, प्रयागराज जाना होगा आसान
मंगलवार रात करीब दस बजे अफसार अहमद किसी काम से बाइक पर जा रहा था। कंचनपुर के पास स्थित फोरलेन पर पहुंचते ही बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। हमलावरों ने उसे रोककर गोलियां मारीं, जिनमें से एक गोली अफसार के पैर, पेट और सिर में लगी। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी। मऊआइमा थाना पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और अफसार को लहुलूहान हालत में पाया।
पुलिस और आसपास के लोगों ने तुरंत अफसार को स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मौके से दो खोखा भी बरामद किए, जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि घटना में कम से कम दो हथियारों का इस्तेमाल किया गया था।
मामले की जांच के दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली कि अफसार अहमद के कई विरोधी थे। वह अक्सर सफारी गाड़ी से यात्रा करता था, लेकिन मंगलवार को वह बाइक से जा रहा था, जो किसी संदिग्ध परिस्थिति को दर्शाता है। पुलिस ने इस घटना के संदर्भ में अफसार के विरोधियों से जुड़ी जानकारी पर ध्यान केंद्रित किया है। इसके अलावा, पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।
प्रयागराज से बनारस जा रहे युवक के पास से बरामद बड़ी रकम, जांच में जुटी आयकर टीम; पढ़ें पूरा मामला
अफसार अहमद कुछ समय पहले ही जेल से जमानत पर रिहा हुआ था। जेल से बाहर आने के बाद उसने अपने साथियों के साथ 19 जनवरी 2024 को मऊआइमा के हिस्ट्रीशीटर बदमाश मोहम्मद नसीम को गोली मारी थी, जिसके बाद नसीम की मौत हो गई। अफसार अहमद को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन वह जमानत पर रिहा हो गया था। पुलिस को लगता है कि उसकी हत्या पुरानी रंजिश का परिणाम हो सकती है, जिसमें अफसार के विरोधियों का हाथ हो सकता है।
पुलिस ने अफसार की हत्या को लेकर एफआईआर दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है। मऊआइमा थाना प्रभारी पंकज अवस्थी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने कहा कि घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।