

सोनभद्र में एक नाबालिग लड़की के साथ अश्लील डिमांड करने और धमकी देने के गंभीर मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जानिए क्या है पूरा मामला
आरोपी गिरफ्तार ( सोर्स - रिपोर्टर )
सोनभद्र: जनपद के जुगैल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ अश्लील डिमांड करने और धमकी देने के गंभीर मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस प्रकरण में पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर मार्च 2025 में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें अब जाकर मुख्य आरोपी रब्बू कोल को गिरफ्तार कर लिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत आरोपी रब्बू कोल को गुरुवार सुबह चौरा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर ले लिया है, ताकि मामले की पूरी सच्चाई और अन्य संभावित संलिप्तताओं की जांच की जा सके।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से नाबालिग को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। उसने लड़की से अश्लील डिमांड की और जब पीड़िता ने उसका गलत प्रस्ताव ठुकरा दिया, तो उसने बदनाम करने की धमकी देना शुरू कर दिया। इस मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर पीड़िता की मां ने जुगैल थाने में इसकी लिखित शिकायत दी थी, जिसके आधार पर मामला दर्ज हुआ था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, 84 बीएनएसएस और भारतीय दंड संहिता की अन्य गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी नाबालिग के खिलाफ इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था के प्रति लोगों में विश्वास और जागरूकता बढ़ी है। वहीं, पीड़ित परिवार ने पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता के लिए आभार जताया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है और पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं इसमें कोई और व्यक्ति तो शामिल नहीं है। जुगैल थाना पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में महिला एवं बाल अपराध के खिलाफ एक सख्त संदेश मानी जा रही है। लोगो ने पुलिस पर भरोसा जताया है और न्याय की मांग की है।