Gorakhpur News: डीडीयू जंक्शन पर पुलिस को मिली सफलता, 30 लाख के चोरी हुए 142 मोबाइल किए बरामद

पुलिस ने सभी बरामद मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को सौंप दिए। अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर लोग पुलिस की सराहना करते नजर आए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 24 May 2025, 8:08 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (डीडीयू) जंक्शन पर जीआरपी और सर्विलांस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने विभिन्न कंपनियों के 142 चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, इन मोबाइल फोनों की कुल कीमत लगभग 25 से 30 लाख रुपये है। यह सफलता जीआरपी और सर्विलांस टीम द्वारा किए गए अथक प्रयासों का परिणाम है।

विशेष अभियान के तहत कार्रवाई

यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे, प्रकाश डी, डीआईजी रेलवे राहुल राज और एसपी रेलवे प्रयागराज प्रशांत वर्मा के निर्देश पर की गई। रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया और ट्रेनों में अपराध नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा था। जिसमें यह बड़ी सफलता मिली। पुलिस की यह टीम स्टेशन और ट्रेनों में चोरी हुए मोबाइल फोन की ट्रेसिंग करने के लिए लगातार काम कर रही थी।

स्टेशन और ट्रेनों से चोरी फोनों को किया बरामद

इस कार्रवाई का नेतृत्व जीआरपी डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने किया, जबकि डीएसपी रेलवे वाराणसी कुंवर प्रभात सिंह के पर्यवेक्षण में पूरी टीम ने मिलकर यह सफलता प्राप्त की। सर्विलांस टीम और थाना पुलिस ने मिलकर स्टेशन और ट्रेनों से चोरी हुए मोबाइल फोन का पता लगाया और उन्हें बरामद किया।

मालिकों को लौटाए मोबाइल

पुलिस ने सभी बरामद मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को सौंप दिए। अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर लोग पुलिस की सराहना करते नजर आए। यह कार्रवाई ना केवल चोरी के मोबाइल की बरामदगी के तौर पर महत्वपूर्ण है, बल्कि यह दर्शाती है कि पुलिस द्वारा की गई सतर्कता और जांच के कारण जनता को लाभ मिल सकता है।

सफल कार्रवाई में शामिल टीम के सदस्य

इस सफल कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, संदीप कुमार राय, सर्विलांस टीम प्रभारी राधामोहन द्विवेदी, सुरेंद्र सिंह, राहुल यादव, रुपेश पांडेय और सुदर्शन यादव ने मिलकर महत्वपूर्ण योगदान दिया। पुलिस की यह कार्रवाई जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई और इसकी सफलता से यह साबित हुआ कि जब पुलिस प्रशासन गंभीरता से काम करता है, तो अपराधियों पर कड़ी लगाम लगाई जा सकती है।

Location : 

Published :