Moradabad News: दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे चार घायल, इलाके में मचा हड़कंप

आज सुबह जमीन के लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले, जिसके वजह से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 22 May 2025, 2:01 PM IST
google-preferred

मुरादाबाद: कटघर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह जमीन के लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले है इस दौरान दो पक्षों से चार लोग घायल हो गए। सूचन पाकर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कर घायलों को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कटघर थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर बढ़मार ऊंचा गांव में गुरुवार सुबह 8 बजे के समय हेमराज ओर शिव सहाय का परिवार प्लॉट को लेकर आमने सामने आ गया कहासुनी के बीच दोनों में जमकर लाठी डंडे ओर लात घुसे चले है घटना का बाद इलाके में हड़कंप मच गया सूचना मिलते थाना प्रभारी संजय कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे ओर समझाबुझकर मामले को शांत कराया। दोनो पक्ष से शिव सहाय,अनिल ओर आशीष दूसरे पक्ष से हेमराज को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा है। पुलिस दोनों पक्ष की ओर आए प्रार्थना पत्र के आधार मामले की जांच करने में जुट गई है।

प्लॉट पर जबरन किया कब्जा

जानकारी करने पर शिव सहाय पक्ष ने आरोप लगाते हुआ बताया कि घर की बराबर में हमारा प्लॉट है जिसपर जबरन हेमराज कब्जा करा हुआ आज हम लोग अपने प्लॉट की बुनियादे खोदने के लिए गए थे जहां हेमराज ने अपने परिवार के बेटे ओर भाई आदित्य, प्रदीप ओर देशराज के संग मिलकर हम लोगों के ऊपर लाठी डंडे से हमलाकर दिया है।

शिव सहाय के परिवार के ऊपर लगा आरोप

दूसरा पक्ष हेमराज ने शिव सहाय के परिवार के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि मण्डल आयुक्त के आदेश पर ग्राम समाज की जमीन के मेरे द्वारा शिकायत करने के बाद खाली करवाया गया था जिसके बाद से यह सभी लोग मुझसे ओर मेरे परिवार से रंजिश रखते चले आ रहे आज सुबह में फैक्ट्री में कार्य करने जा रहा था इसी बीच शिव सहाय ने अपने बेटे ओर भाइयों अनिल, आशीष,जय सिंह ओर कुछ अज्ञात के संग मिलकर मेरे ऊपर हमला बोल दिया था जिसमें में घायल हो गया।

घायलों को मेडिकल के लिए भेजा जिला अस्पताल

इस संबंध में थाना प्रभारी संजय कुमार का कहना है दोनो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हुआ है मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया है और घायलों को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। दोनों पक्ष से प्रार्थना पत्र प्रपात हुआ है मामले की जांच कर वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Location : 
  • Moradabad

Published : 
  • 22 May 2025, 2:01 PM IST