ग्रेटर नोएडा विशाल हत्याकांड: रेकी करने वाला नाबालिग दबोचा, मुख्य आरोपी पहले से जेल में पहुंचे

बताया जा रहा है कि इस नाबालिग ने हत्या से पहले मृतक की रेकी की थी। पुलिस इस मामले में पहले ही दो आरोपियों विपिन और अमित को गिरफ्तार कर चुकी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 1 June 2025, 4:12 PM IST
google-preferred

ग्रेटर नोएडा: मंडी श्यामनगर में 12 मई को हुई युवक विशाल की हत्या के मामले में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। इस हत्याकांड में शामिल एक नाबालिग को पुलिस ने शनिवार रात हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि इस नाबालिग ने हत्या से पहले मृतक की रेकी की थी। पुलिस इस मामले में पहले ही दो आरोपियों विपिन और अमित को गिरफ्तार कर चुकी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, यह सनसनीखेज वारदात दनकौर कोतवाली क्षेत्र की है। करीब 21 वर्षीय विशाल अपने परिवार के साथ मंडी श्यामनगर में रह रहा था। मूल रूप से वह बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के सादोपुर गांव का रहने वाला था। बीते 12 मई को विशाल जब बाजार में फल खरीद रहा था, तभी बाइक सवार सनी ने उसे गोली मार दी। गोली लगते ही विशाल की मौके पर ही मौत हो गई थी।

जांच में यह सामने आया

पुलिस जांच में सामने आया कि यह हत्या आपसी रंजिश के चलते की गई थी। अच्छेजा गांव के रहने वाले राहुल, विपिन और सनी ने मिलकर हत्या की साजिश रची थी। इस साजिश के तहत अमित और एक नाबालिग ने वारदात से एक दिन पहले विशाल की गतिविधियों पर नजर रखी। साथ में उसकी रेकी की गई थी। मृतक के पिता विजय की शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

हत्या की वजह तीन साल पुरानी रंजिश

हत्या की जड़ें तीन साल पुरानी रंजिश से जुड़ी हैं। मृतक के पिता विजय ने बताया कि विशाल पर तीन साल पहले आरोपी विपिन के भाई की हत्या का आरोप था। इसी पुरानी दुश्मनी के चलते विपिन और उसके साथियों ने विशाल की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दिया।

पांच लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

विशाल के पिता की शिकायत पर पुलिस ने अच्छेजा गांव के चार सगे भाइयों समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। इस मामले में आरोपी विपिन और उसके दोस्त अमित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान विपिन ने स्वीकार किया कि उसने अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए विशाल की हत्या की योजना बनाई थी।

पुलिस का बयान

दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि मामले के अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही सभी आरोपियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। पुलिस ने पहले ही विपिन और अमित को गिरफ्तार कर लिया था। अब रेकी करने वाले नाबालिग को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे रविवार को किशोर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Location : 
  • Greater Noida

Published : 
  • 1 June 2025, 4:12 PM IST

Advertisement
Advertisement