Maharajganj News: रेलवे ट्रैक के पास मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

महराजगंज के खुशहालनगर रेलवे ट्रैक के पास सोमवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिला। पोस्टमार्टम में मौत का कारण सीने पर वार पाया गया। जेब से केवल टूटी चिलम और दस रुपए मिले। पहचान छिपाने के लिए हत्यारों ने सबूत मिटाए। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

महराजगंज: जिले के खुशहालनगर रेलवे ट्रैक के पास सोमवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की उम्र करीब 22 वर्ष आंकी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि युवक की मौत सीने पर किए गए घातक वार से हुई है। इससे स्पष्ट हो गया कि यह एक सोची-समझी हत्या है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शव की तलाशी के दौरान पुलिस को मृतक की जेब से केवल एक टूटी हुई चिलम और दस रुपए का नोट मिला। न तो कोई मोबाइल फोन मिला और न ही कोई पहचान पत्र। इससे साफ जाहिर है कि हत्यारों ने युवक की पहचान छिपाने और जांच को गुमराह करने के लिए सारे सबूत मिटाने की कोशिश की है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक की हत्या किसी और जगह पर की गई होगी और शव को रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया गया है। इससे लोगों के बीच डर और असुरक्षा का माहौल बन गया है।

घुघली थाने के प्रभारी कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को जांच के दौरान कुछ अहम सुराग मिले हैं। इसी कड़ी में पुलिस की टीमें बिहार के बगहा और नरकटियागंज तक पहुंच गई हैं। आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट भी खंगाली जा रही है, ताकि मृतक की पहचान की जा सके।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 25 August 2025, 5:51 PM IST

Advertisement
Advertisement