

यूपी एसटीएफ लगातार अपराधियों की कमर तोड़ रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
दो तस्कर मेरठ से गिरफ्तार
लखनऊ: यूपी एसटीएफ उत्तर प्रदेश में अपराध पर अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए बड़ी कार्रवाई कर रही है। एसटीएफ ने बुधवार को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के 2 तस्करों को धर दबोचा। एसटीएफ ने आरोपियों के पास से 10 किग्रा चरस बरामद की जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत कीमत 40 लाख रुपय आंकी गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान मिथलेश मांझी पुत्र महेश मॉझी निवासी बरहरवा चौमुखा थाना जोगापट्टी पश्चिमी चम्पारण चमोखा बिहार और बबीता देवी पत्नी विषय गिरी कुशवाहा निवासी मंझरिया गोबरहिया सेमलावेदाहा नारईपुर थाना पिपरासी पश्चिमी चम्पारण बिहार के रूप में हुई है।
एसटीएफ ने दोनों तस्करों से 10 किलो चरस, 3 मोबाइल फोन और 2 हजार रुपए बरामद किए हैं।
पुलिस ने आरोपियों को मंगलवार करीब 2 बजे सोहराबगेट बस स्टैण्ड, मेरठ से गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार यूपी एसटीएफ को विगत काफी दिनों से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाए मिल रही थी।
जिस पर एसटीएफ ने टीम गठित कर एक्शन के लिए तैयार हो गई।
इस दौरान मंगलवार को एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के 2 सदस्य बिहार से मादक पदार्थ लेकर मेरठ आने वाले हैं। इस सूचना पर एसटीएफ टीम लखनऊ से रवाना हुई और सोहराबगेट बस स्टैण्ड मेरठ से मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि उनको नेपाल के एक व्यक्ति जिसको दादा के नाम से जानते हैं उसने मादक पदार्थ (अवैध चरस) उपलब्ध कराई।
उसने बताया कि दादा नाम का वही व्यक्ति कभी ट्रेन, और कभी बस में टिकट कराकर बैठा देता था और मेरठ उ०प्र० पहुंचकर उसके दिये हुए मोबाइल नम्बर पर फोन करके वहाँ आने वाले व्यक्ति को चरस की खेप दे देते थे।
फिर वह व्यक्ति वापस जाने के लिए ट्रेन या बस का टिकट कराकर इनको वापस भेज देता। इनको रास्ते का किराया, खाना खर्चा एवं 3,000/- रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से पैसा मिलता था।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ एन०डी०पी०एस० एक्ट और एन०सी०बी० से संबंधित धाराओं में लखनऊ में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले का आगे की कार्रवाई में जुट गई है।