Kolkata Gang Rape: कोलकाता गैंग रेप मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार, छात्राओं की सुरक्षा पर उठे सवाल

कोलकाता लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चौथी गिरफ्तारी की है। अपडेट जानने के लिए पढ़िए पूरी ख़बर

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 28 June 2025, 1:03 PM IST
google-preferred

कोलकाता: साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चौथी गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार व्यक्ति कॉलेज में तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड है। इससे पहले इस मामले में तीन अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें एक कॉलेज का पूर्व छात्र भी शामिल है। तीनों आरोपियों को न्यायालय ने चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है, जबकि नए आरोपी से पूछताछ जारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिकयह जघन्य वारदात 25 जून की शाम को कॉलेज परिसर में स्थित छात्रसंघ कार्यालय के पास बने गार्ड रूम में अंजाम दी गई थी। पीड़िता की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार, आरोपियों ने उसे जबरन गार्ड रूम में ले जाकर तीन घंटे से ज्यादा समय तक शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। घटना के बाद पीड़िता किसी तरह वहां से बाहर निकली और परिजनों की मदद से कस्बा थाने में शिकायत दर्ज कराई।

तत्काल प्रभाव से सील

पुलिस ने घटना स्थल यानी गार्ड रूम को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया है और वहां से फोरेंसिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। कोलकाता पुलिस की क्राइम ब्रांच इस केस की निगरानी कर रही है और सभी कोणों से जांच की जा रही है, ताकि किसी भी आरोपी को बख्शा न जाए। साथ ही कॉलेज प्रशासन से भी पूछताछ की जा रही है कि आखिर कैसे एक शिक्षण संस्थान के भीतर ऐसी गंभीर सुरक्षा चूक हो गई।

छात्राओं की सुरक्षा का सवाल

यह मामला पिछले साल अगस्त में आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में एक छात्रा से हुए दुष्कर्म और हत्या की घटना की भयावहता की याद दिला रहा है, जिसने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया था। एक बार फिर कोलकाता के शैक्षणिक संस्थानों में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

सख्त कदम उठाने की मांग

इस घटना को लेकर छात्र संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कड़ी निंदा की है और कॉलेज प्रशासन से तत्काल सख्त कदम उठाने की मांग की है। वहीं, पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी काउंसलिंग और स्वास्थ्य परीक्षण जारी है।

परिसर की सुरक्षा व्यवस्था

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में और भी गिरफ्तारियां संभव हैं और जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर न्याय प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। घटना ने न केवल कॉलेज परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है, बल्कि शिक्षा संस्थानों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी गहरी चिंता पैदा कर दी है।

Location : 
  • Kolkata

Published : 
  • 28 June 2025, 1:03 PM IST

Advertisement
Advertisement