ट्रैक्टर बना काल, घर लौट रहे मासूमों को रौंदा, पढ़ें पूरी खबर

जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 15 June 2025, 4:38 PM IST
google-preferred

अलीगढ: उत्तर प्रदेश के अलीगढ जिले में दिल दहला देने वाली एक सड़क दुर्घटना में चार मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक हादसा दादों थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आलमपुर चौराहे में हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ सवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम को यह घटना उस समय हुआ जब बच्चे घर लौट रहे थे। अचानक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें रौंद दिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई।

तेज रफ्तार ट्रैक्टर बना हादसे की वजह

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर तेज गति में था और चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। आलमपुर चौराहे के पास जैसे ही मासूम बच्चे सड़क पार कर रहे थे, तभी ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में एक 4 वर्षीय मासूम बच्चा तथा तीन किशोरियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। सभी घायल बच्चों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

चालक हादसे के बाद मौके से फरार

हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक घबराकर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले गई। फिलहाल पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है।

इलाके में आक्रोश

इस घटना से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों का कहना है कि आलमपुर चौराहा पहले भी कई हादसों का गवाह बन चुका है, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। लोगों ने चौराहे पर ट्रैफिक नियंत्रण और स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।

पुलिस का बयान

दादों थाना प्रभारी ने बताया कि घायल बच्चों की पहचान कर ली गई है और उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Location : 
  • Aligarh

Published : 
  • 15 June 2025, 4:38 PM IST