Bulandshahr: जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। शिकारपुर के मोहल्ला गंज सादात में एक महिला ने अपने ही भांजे की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद महिला खुद थाने पहुंची और अपराध की बात स्वीकार करते हुए कहा कि उसने यह कदम अपनी ‘इज्जत बचाने’ के लिए उठाया है। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
मामी ने लगाया ये आरोप
घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय इमरान अपनी मामी रुखसाना के घर आया हुआ था। रुखसाना ने पुलिस को दिए शुरुआती बयान में कहा कि इमरान पिछले कई दिनों से उसके साथ छेड़खानी कर रहा था और उसके चरित्र पर उंगली उठा रहा था। रुखसाना का आरोप है कि इमरान ने उसे धमकी दी थी कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह उसकी बदनामी कर देगा।
बुलंदशहर की सनसनीखेज जघन्य वारदात, मामी ने गुस्से में भांजे की कर दी निर्मम हत्या; जानें पूरा मामला
शव देखकर घबरा गई महिला
रात के समय जब घर में कोई और मौजूद नहीं था, तभी दोनों के बीच कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि विवाद इतना बढ़ गया कि रुखसाना ने पास ही रखे हथौड़े से इमरान पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हथौड़े के लगातार वार से इमरान की मौके पर ही मौत हो गई। खून से लथपथ शव देखकर महिला घबरा गई, लेकिन थोड़ी देर बाद खुद को संभालते हुए वह सीधे शिकारपुर थाने पहुंच गई। थाने पहुंचते ही महिला ने पुलिस को बताया कि उसने अपने भांजे की हत्या कर दी है।
पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मिलने पर फॉरेंसिक टीम ने भी मौके का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। फिलहाल शिकारपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी मामी रुखसाना और उसके पति (मामा) को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
एसपी बुलंदशहर का बयान
पुलिस अधीक्षक (एसपी) बुलंदशहर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला पारिवारिक विवाद और ‘इज्जत के मुद्दे’ से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे कोई और वजह या साजिश तो नहीं, इस दिशा में भी पड़ताल की जा रही है।
बुलंदशहर में 13 साल बाद जिंदा लौटा मरा हुआ बेटा, जानें बंगाली बाबा ने कैसे किया अनोखा चमत्कार?
पड़ोसियों ने दी जानकारी
रुखसाना और उसका पति मेहनतकश लोग हैं और उनके परिवार में पहले कभी ऐसा कोई विवाद सामने नहीं आया। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि इमरान अक्सर रुखसाना के घर आता-जाता था। कुछ लोगों ने यह भी बताया कि दोनों के बीच पिछले कुछ समय से अनबन चल रही थी।

