

आज भी काम करने वाली महिलाएं सुरक्षित नहीं है, इसका अंदाजा आप इस डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट को पढ़कर लगा सकते हैं
पति ने अफसर पर लगाए गंभीर आरोप
प्रयागराज: जिले में आबकारी विभाग से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें विभाग की महिला सिपाही के पति ने एक उच्च पदस्थ अधिकारी पर अनैतिक संबंध बनाने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित पति का कहना है कि उक्त अफसर ने पद और पैसे का लालच देकर उसकी पत्नी को अपने वश में करने की कोशिश की और उसके साथ अनैतिक संबंध बनाए।
डीएम ने शिकायत का लिया संज्ञान
यह मामला जब जिला प्रशासन के संज्ञान में आया तो जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने तुरंत शिकायत का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए। डीएम ने इस मामले की जांच की जिम्मेदारी एडीएम सिटी सत्यम मिश्रा को सौंपी है। जो अब पूरे मामले की तह तक जाकर तथ्यों की पुष्टि करेंगे।
पत्नी की तैनाती स्थान से 500 किलोमीटर दूर करने की मांग
महिला सिपाही के पति ने आरोपों के साथ यह भी मांग की है कि पत्नी की तैनाती वर्तमान स्थान से 500 किलोमीटर दूर किसी अन्य जिले में की जाए। जिससे वह अधिकारी की पहुंच से बाहर रह सके। पीड़ित का कहना है कि अधिकारी का लगातार दबाव और दखल उनके दांपत्य जीवन को प्रभावित कर रहा है।
अधिकारी को लखनऊ मुख्यालय में स्थानांतरित किया गया
डीएम के आदेश के बाद तत्काल प्रभाव से आरोपी अधिकारी को प्रयागराज से हटाकर लखनऊ कार्यालय में बैठने के निर्देश दिए गए हैं। यह कदम जांच की निष्पक्षता को बनाए रखने और पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
आबकारी मुख्यालय पर आत्मदाह की दी थी धमकी
पीड़ित पति ने बताया कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह आबकारी विभाग मुख्यालय के गेट पर आत्मदाह कर लेगा। इस धमकी के बाद विभागीय और प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। समय रहते प्रशासन ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया और जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी।
जांच के बाद होगी सख्त कार्रवाई
एडीएम सिटी सत्यम मिश्रा ने बताया कि शिकायत गंभीर और संवेदनशील है। वे सभी पक्षों से बयान लेकर पात्रता और प्रमाणों के आधार पर रिपोर्ट तैयार करेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।