हिंदी
गाजियाबाद में एक महिला ने अजीबोगरीब सुसाइड नोट छोड़कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सुसाइड नोट में अपने पति और ससुराल वालों को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। उसने लिखा कि पति, सास, ससुर और दो देवर उसकी जान लेने की धमकी देते रहे हैं।
मृतक महिला का फाइल फोटो
Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सात जन्म तक साथ निभाने का वादा करने वाले पति ने दो साल के भीतर ही अपनी पत्नी मनीषा (24) से तलाक की मांग कर डाली।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस बात से परेशान होकर महिला ने मंगलवार रात को कीटनाशक निगल कर आत्महत्या कर ली। परिजनों को उसकी शव बुधवार सुबह घर में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
भूखा रखा गया और दहेज की मांग पूरी न होने पर गर्भपात भी कराया
मनीषा ने अपने शरीर पर शादी के दौरान हुई पीड़ाओं का जिक्र किया है। सुसाइड नोट में अपने पति और ससुराल वालों को मौत का जिम्मेदार ठहराया है। उसने लिखा कि पति, सास, ससुर और दो देवर उसकी जान लेने की धमकी देते रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद उसे खूब पीटा गया, कमरे में बंद कर भूखा रखा गया और दहेज की मांग पूरी न होने पर गर्भपात भी कराया गया। इसके अलावा ससुराल वालों ने शादी के पांच महीने बाद ही उसे और उसकी बहन को घसीट कर आना पड़ा। पंचायत में समझौते के बावजूद उत्पीड़न जारी रहा।
2023 में हुई थी शादी
आपको बता दें कि मनीषा की शादी इसी वर्ष 2023 में गाजियाबाद के सिद्धिपुर निवासी युवक से हुई थी। शादी के पांच महीने बाद ही दहेज की मांग को लेकर ससुराल वाले परेशान करने लगे और गर्भपात भी करवा दिया। जुलाई 2024 में वह अपने परिवार के साथ मायके लौट आई। चार दिन पहले ससुराल पक्ष से बातचीत में दोनों पक्षों ने तलाक का सहमति दी थी, लेकिन फिर पति ने तलाक के कागजों पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। इससे मनीषा काफी उदास रहने लगी।
कैसे किया सुसाइड?
मंगलवार रात को घर में मौजूद परिवार के सदस्यों के सोने के बाद मनीषा ने फसलों में रखा कीटनाशक निगल लिया। बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसने घटनास्थल की फोरेंसिक जांच कराई और ग्रामीणों से पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि मामले में शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का बयान
एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि इस मामले में परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि मनीषा ने अपने सुसाइड नोट में ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया है। यह मामला उत्पीड़न और दहेज के चलते आत्महत्या का प्रतीत होता है।