Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur News: संदिग्ध व्यक्ति के सूटकेस से 99 लाख 9 हजार रुपये बरामद; जांच में जुटी इनकम टैक्स टीम

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर RPF और GRP की संयुक्त टीम ने संदिग्ध युवक मुकुंद माधव मोकामा के सूटकेस से 99 लाख 9 हजार रुपये बरामद किए। युवक नकदी का स्रोत स्पष्ट नहीं कर सका। मामले की जांच आयकर विभाग कर रहा है।
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
Gorakhpur News: संदिग्ध व्यक्ति के सूटकेस से 99 लाख 9 हजार रुपये बरामद; जांच में जुटी इनकम टैक्स टीम

Gorakhpur: बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए रेलवे स्टेशनों, बस स्टैण्डों और सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा विशेष निगरानी और सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  स्टेशन के बीआईपी गेट नंबर-2 पर खड़े एक संदिग्ध व्यक्ति से करीब 99 लाख 9 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। शुक्रवार को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर रेलवे स्टेशन परिसर में सुरक्षा के दृष्टिगत सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान बीआईपी गेट नंबर-2 पर एक युवक सूटकेस के साथ संदिग्ध अवस्था में खड़ा दिखाई दिया।

उसके चेहरे के भाव और गतिविधियों पर संदेह होने पर सुरक्षा कर्मियों ने उसे रोका और पूछताछ के बाद उसके सूटकेस की तलाशी ली। तलाशी में सूटकेस के अंदर काले पोलिथीन और कपड़ों के बीच बड़ी मात्रा में नकदी का बंडल बरामद हुआ।

पूछताछ में हुआ मामले का खुलासा

पूछताछ में युवक अपना नाम मुकुंद माधव मोकामा निवासी बताया और गोरखपुर आया था बगहा के पास किसी ने उसे कोई अज्ञात व्यक्ति देकर मोकामा पहुंचाने के लिए कहा था। वह गोरखपुर ट्रेन बदलने के लिए आया था। हालांकि, वह यह नहीं बता पाया कि पैसे किसके थे, किस उद्देश्य से भेजे जा रहे थे और मोकामा में पैसा किसे पहुंचाना था।

युवक के जवाबों में लगातार विरोधाभास और अस्पष्टता मिलने के बाद अधिकारियों ने इस रकम को संदिग्ध मानते हुए मामले की सूचना आयकर विभाग (Income Tax) को दे दी।

महराजगंज में आधी रात को खाद तस्करी का बड़ा खुलासा, सचिव रमेश यादव सस्पेंड; पढ़ें पूरी खबर

आयकर विभाग को दी गई सूचना

RPF GO GRP विक्रम कुमार सिंह ने बताया कि आयकर विभाग की टीम को मौके पर बुला लिया गया है। नकदी की गिनती, नोटों के नंबरों का मिलान और युवक के मोबाइल फोन व संपर्कों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक स्तर पर यह भी संभावना जताई जा रही है कि चुनावी खर्च के लिए यह राशि अवैध रूप से ले जाई जा रही थी। अगर ऐसा पाया गया तो आगे कानूनी कार्रवाई सख्त होगी।

नौ साल बाद टूटी खामोशी: वर्षों से फरार चल रहे थे आरोपी, जानें कैसे चढ़े पुलिस के हत्थे

उन्होंने बताया कि “जांच जारी है, पैसे का स्रोत और उद्देश्य साफ होने पर ही अगली कार्रवाई तय की जाएगी।” बिहार चुनाव के सरगर्म माहौल के बीच इस बरामदगी ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। संभावना है कि ऐसे कई और प्रयास किए जा सकते हैं, इसलिए रेलवे सहित सभी संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग और निगरानी और कड़ी कर दी गई है।

Exit mobile version