

बांसगांव पुलिस ने किन्नर के वेश में घरों में घुसकर मृत्यु का भय दिखाकर गहने ठगने वाले एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
किन्नर के वेश में ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
Gorakhpur News: बांसगांव पुलिस ने किन्नर के वेश में घरों में घुसकर मृत्यु का भय दिखाकर गहने ठगने वाले एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से ठगे गए सोने के गहने, 1070 रुपये नकद, मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई कार बरामद की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गोरखपुर राज करन नैयर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत हुई।पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी (सीओ) बांसगांव दरवेश कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बांसगांव प्रेम पाल के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रावेन्द्र पाल और उनकी टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।
दरअसल: बीते 23 जून को तीनों आरोपी किन्नर की वेशभूषा में एक महिला के घर पहुंचे और मृत्यु का डर दिखाकर उसकी और पड़ोसी महिला की ज्वेलरी उतरवा ली। पीड़िता की शिकायत पर बांसगांव थाने में मुकदमा दर्ज हुआ, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को धर दबोचा।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तस्लीम अहमद (पुत्र अब्दुल हमीद), अमराना (पत्नी लटन) और सजबुननिशा (पत्नी मेहताब आलम उर्फ राजा) के रूप में हुई है। तीनों मऊ जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के घुटमा गांव के निवासी हैं। पुलिस ने इनके पास से एक जोड़ी सोने जैसी धातु की बाली, एक जोड़ी कुंडल, वारदात में प्रयुक्त कार, मोबाइल फोन और 1070 रुपये नकद बरामद किए। पूछताछ में आरोपियों ने कई अन्य जगहों पर इस तरह की ठगी की वारदातें करना कबूल किया है।
पुलिस ने मामले में अतिरिक्त धाराएं जोड़ी हैं और गिरोह के अन्य सदस्यों व उनके नेटवर्क की जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक रावेन्द्र पाल, आनन्द कुमार, नन्दलाल यादव, कॉन्स्टेबल अरविन्द कुमार चौधरी, संजीव कुमार वर्मा, सोनू यादव, महिला कॉन्स्टेबल वन्दना यादव और विमला सिंह शामिल थे।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई जारी है और अन्य वारदातों की भी जांच की जा रही है। इस सफलता से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।
Agra News: चंबल परियोजना बना मौत का गड्ढा, ज़िंदा दफन हुए लोग, चीख-पुकार से कांप उठा गांव